Advertisement

UPTET SHIKSHAMITRA : उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ी बहुचर्चित फैसले का जजमेंट आज आएगा

उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ी बहुचर्चित फैसले का जजमेंट आज आएगा। ऐसे में बिना जजमेंट पढ़े एवं बिना किसी नतीजे पे पहुंचे ,किसी भी तरीके से अफवाह फैलाना सर्वथा अनुचित रहेगा हमसब के लिए सोसल
मीडिया पे क्योंकि आप के एक भ्रमित खबर से किसी परिवार को अपार क्षति पहुँच सकता है
हाथ जोड़के विनम्र निवेदन करना चाहूँगा कि जल्दीबाज़ी में किसी भी प्रकार से भ्रमित व् अफवाहों से युक्त कॉपी/पेस्ट के विचार मत सम्प्रेषित कीजियेगा जब तक पुख्ता प्रमाण न मिल जाए इसी उम्मीद के साथ ऐसे में टेट के सभी बड़े भाइयों एवं सहोदर भाइयों से मार्मिक अपील करता हूँ इस बात को गंभीरता से लें। निश्चित तौर पे आज बजरंगबली जी का दिन है और आज ईश्वर चाहेंगे तो सबके अरमान पूरे होंगे।
इसी आशा व् विस्वास के साथ आप सभी भाइयों एवं अनुजों को ,आज के स्वर्णिम दिन के लिए बेस्ट आफ लक ..!!!

धन्यवाद।

आप का साथी
त्रिपुरेश पाण्डेय
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news