Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्रों के 17 वर्ष के लंबे संघर्ष पर आज होगा निर्णय: देश का सबसे बड़ा न्याय मन्दिर आज करेगा न्याय

शिक्षा मित्रों के 17 वर्ष के लंबे संघर्ष पर आज होगा निर्णय ।
  देश का सबसे बड़ा न्याय मन्दिर आज करेगा न्याय ।
      शिक्षा मित्रों ने हमेशा इतिहास लिखा है और आज भी इतिहास लिखा जाएगा ।

     मित्रो फैसला कुछ भी आये हताश परेशान या बिचलित होने की आवश्यकता नही है हमे तो गर्व है इस बात पर कि गांव की छोटी सी पंचायत से अपने अधिकार और परिश्रम की लड़ाई लड़ने की शुरुआत करने वाला एक छोटा सा शिक्षा मित्र अपने अधिकार की लड़ाई को देश के सबसे बड़े न्याय मन्दिर तक लेकर गया और बेहद मजबूती के साथ लड़ा । अब देखना सिर्फ ये है कि देश का सबसे बड़ा न्याय मन्दिर हमारे लिए क्या न्याय करता है !
 सभी लोग जानते हैं कि हाई कोर्ट में समायोजन रदद् होने पर हमारे लगभग 70 साथियो ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मैं आपसे जानना चाहतॉ हूकी क्या आत्महत्या या आत्मघात किसी समस्या का समाधान है।जाकर पूछिये उन परिवारों से जिन्होंने अपने घर के सदस्यों को खो दिया है।क्या कोई नेता या राजनेता गया है आजतक उनसे मिलने या फिर किसी ने भी उनके भरण पौषण की जिम्मेदारी ली है।
एक ही जवाब होगा ।।।नही।।।
इसीलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप जो भी निर्णय आए उसे सहस्र स्वीकार करें।और अगर निर्णय विपरीत भी आता है तो उसका सामना भी सभी लोग डटकर करेंगे।
एक बात आप लोग लिख ले कि किसी का अहित नही होगा।अफवाहों से बचे ओर केवल सार्थक पोस्ट पर ही ध्यान दे।
आपके संघर्षो कासाथी ।।।।।।
  विजय श्याम तिवारी  
 चन्दौली
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates