सुप्रीम कोर्ट का फैसला: नहीं हटेंगे 1.72 लाख शिक्षा मित्र, दो भतिर्यों के अंदर परीक्षा पास करनी होगी, TET वालों को भी राहत

सुप्रीम कोर्ट का फैसला: नहीं हटेंगे 1.72 लाख शिक्षा मित्र, दो भतिर्यों के अंदर परीक्षा पास करनी होगी, TET वालों को भी राहत

                        फैसला सुनाया गया....
समायोजन बना रहेगा....
TET के लिए मिलेंगे तो चांस...

दोस्तों फैसला आ चुका है।
और जज महोदय ने कमेंट किया है कि हम किसी के चयन को टच नहीं करेंगे। और किसी का चयन निरस्त नहीं करेंगे। लेकिन शिक्षामित्रों को दो चांस में TET पास करना पड़ेगी।
इस के लिए राज्य सरकार को भी निर्देशित किया गया है कि किसी का चयन अवैध न ठहराया जाए। बाकी पूरा डिसीजन अपलोड होने के बाद विस्तार से जानकारी मिलेगी।
आप सब को एक बार बधाई हो। और माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सम्मान करता है।

इसी के साथ...
जय शिक्षक....
जय शिक्षा मित्र....

आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines