Breaking Posts

Top Post Ad

बीएड शिक्षकों के लिए छह महीने का ब्रिज कोर्स शुरू

प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों को राहत मिली है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग(एनआईओएस) ने बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए छह महीने का ब्रिज कोर्स लॉंच किया है। ब्रिज कोर्स के लिए 15 अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। ब्रिज कोर्स का नाम प्रोफेशनल डवलपमेंट प्रोग्राम फॉर इलेमेंट्री टीचर्स (पीडीपीईटी) रखा गया है। एनआईओएस क्षेत्रीय कार्यालय ने इस संबंध में जिला कार्यालय को यह सूचना भेज दी है। यह कोर्स एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है। यह कोर्स कक्षा एक से पांच में पढ़ा रहे बीएड पास शिक्षकों के लिए है। आरटीई एक्ट के तहत यह प्रावधान किया गया है। कोर्स फीस पांच हजार रुपए निर्धारित है। 250 रुपए प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा शुल्क निर्धारित है। परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन करना है। शिक्षकों को स्वयंप्रभा चैनल 32 डीडी डायरेक्ट (डीटीएच) व डिश टीवी,यू ट्यूब चैनल 32 टीचर एजुकेशन पर लेक्चर वीडियो का प्रसारण किया जाएगा। शिक्षक विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त कर रहे हैं। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को यह कोर्स करना है या नहीं? इस संबंध में असमजंस की स्थिति है। शिक्षक विभाग से विस्तृत मार्गदर्शन जारी करने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए पहले ही धनबाद से 51 सौ अप्रशिक्षित शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook