Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12460 शिक्षक भर्ती केस: हाई कोर्ट ने दिया 2 माह के भीतर भर्ती पूर्ण करने आदेश , पढ़े आज की सुनवाई के सार

#ख़ुशख़बरी
#भर्ती_बहाली_केस।
#12460_भर्ती_पूरी_कराने_की_दिशा_में_बड़ी_सफलता।

🔵 सरकार द्वारा 23 मार्च को एक तीन लाइन के आदेश के माध्यम से 12460 भर्ती, 4000 उर्दू भर्ती तथा परिषदीय विद्यालयों में गतिमान अन्य नियुक्ति प्रक्रियाओं को अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया था।

🔵 सरकार के इस तानाशाही वाले निर्णय विरुद्ध हमारी तरफ़ से इलाहबाद उच्च न्यायालय में याचिका डाली गयी थी जिसमें हमारी ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे तथा राधाकांत ओझा ने बहस की तथा इन्हें जूनियर अधिवक्ता श्री मानबहादुर जी ने असिस्ट किया। कई बार सुनवाई होने के उपरान्त जस्टिस पी॰के॰एस॰ बघेल ने 25 अगस्त को अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया था जिसे आज सुनाया गया।

🔴 कोर्ट ने सरकार द्वारा 23 मार्च को लगायी गयी रोक को अवैध ठहराते हुए ख़ारिज कर दिया। उच्च न्यायालय ने आज हमारी याचिका तथा अन्य सभी कनेक्टेड याचिकाओं को अलाउ करते हुए डिस्पोज़ कर दिया। इसके साथ ऑर्डर सर्व होने के 2 महीने के अन्दर 15 दिसम्बर के शाशनादेश के सापेक्ष भर्ती पूरी करने का आदेश दिया है।
अभी कुछ देर में नेट पर आदेश अपलोड हो जाएगा।

🔹 12460 भर्ती पूरी होने की दिशा में यह पहली बड़ी सफ़लता है क्यूँकि अब आपकी भर्ती को कोई छू भी नही सकता। बहुत जल्द ग्रेडिंग मामला भी निबट जायेगा।

🔹 संघर्ष के कठिन दौर में Saurabh Singh, Rakesh Vishwakarma, Shivam Pandey, Er Vimal Kumar Swarnkar, Ravikant Dwivedi, Abhishek Tiwari का अत्यधिक सहयोग रहा। उम्मीद है कि भर्ती जल्द पूरी होगी और सभी का साथ मिलता रहेगा।

शेष विस्तार से बाद में।

धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंह।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts