Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SSC सीजीएल 2017 टियर वन का कटऑफ जारी

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीजीएल 2017 (टियर-1) परीक्षा पांच से 23 अगस्त, 2017 तक 43 बैच में परीक्षा कराई थी। सोमवार को परीक्षा के सफल और असफल अभ्यर्थियों के अंक आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिए गए।
पहली सूची में 15 हजार 450 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के 2502 अभ्यर्थियों को 129 या इससे अधिक अंक मिले हैं। सामान्य श्रेणी के 5270 अभ्यर्थियों को 152 या इससे अधिक, अनुसूचित जनजाति के 1161 अभ्यर्थियों को 123 या इससे अधिक, ओबीसी के 6049 अभ्यर्थियों को 140.50 या इससे अधिक, दिव्यांग श्रेणी के 240 अभ्यर्थियों को 113.50 अंक के अलावा एचएच के कट ऑफ भी जारी हुए हैं। दूसरी सूची में अनुसुचित जाति के 1518 अभ्यर्थियों को 127.50 या इससे अधिक अंक, अनुसूचित जनजाति के 837 अभ्यर्थियों को 117 या इससे अधिक, ओबीसी के 3850 अभ्यर्थियों को 140 या इससे अधिक, सामान्य श्रेणी के 3655 अभ्यर्थियों को 151 या इससे अधिक अंक समेत अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के कट ऑफ भी जारी हुए हैं। तीसरी सूची में सामान्य वर्ग में 43 हजार 476 अभ्यर्थियों को 131 या इससे अधिक, अनुसूचित जाति के 25 हजार 52 अभ्यर्थियों को 103 या इससे अधिक, अनुसूचित जनजाति के 12 हजार 358 अभ्यर्थियों को 93 या इससे अधिक अंक के अलावा अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के कट ऑफ जारी किए गए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts