Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2017: संशोधित Answer key जारी, दो सवालों के थे गलत जवाब

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 की संशोधित उत्तरमाला सोमवार दोपहर वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दी गई। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के कई प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने साक्ष्यों के साथ आपत्तियां ई-मेल की थी।

लेकिन विषय विशेषज्ञों की जांच में प्राथमिक स्तर के पेपर में संस्कृत एवं उर्दू के एक-एक प्रश्न की आपत्ति सही पाई गई है। बुकलेट सीरीज ‘ए’ के संस्कृत सेक्शन के प्रश्न संख्या 76 व उर्दू सेक्शन के प्रश्न संख्या 76 का सही उत्तर दिए गए चारों विकल्प में से कोई नहीं है।
इस पर निर्णय लिया गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने इन प्रश्नों को हल करने की कोशिश की है उन सभी को एक-एक नंबर दिए जाएंगे। हालांकि अभ्यर्थियों को अधिकतम एक नंबर का ही लाभ मिलेगा क्योंकि दोनों विषय वैकल्पिक हैं और अभ्यर्थियों ने इनमें से किसी एक को ही हल किया है।
दूसरी ओर ओएमआर उत्तरपत्रक के मूल्यांकन का काम तेजी से चल रहा है। परिणाम 30 नवंबर तक घोषित कर दिए जाएंगे। ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रहा है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि यह उत्तरमाला 30 नवंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। 15 अक्तूबर को आयोजित टीईटी-2017 के लिए पौने दस लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts