Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP TET 2017: जो शिक्षामित्र नहीं हुए पास, वो ना हों निराश

UP TET 2017 का परिणाम आ गया है। अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 के परिणाम में कई छात्र सफल हुए तो कई छात्र असफल। लेकिन जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हुए हैं वो निराश न हों क्योंकि इस परीक्षा में पास होने की अभी उम्मीद खत्म नहीं हुई है।
10 जनवरी को उन्हें राहत मिल सकती है। एक दो नंबर बढ़ने के साथ ही उन्हें परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
दरअसल उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि अभी उम्मीद टूटी नहीं है इसलिए निराश न हों। न्यायालय में कई शिकायत इस परीक्षा को लेकर की गईं थीं, जिसमें अगली सुनवाई 10 जनवरी 2018 को होनी है। इस सुनवाई के बाद भला हो सकता है। परीक्षा में एक दो प्रश्न जो गलत थे, उनमें नंबर बढ़ोत्तरी का अभी भी फायदा मिल सकता है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा के दो मौके सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों को दिए हैं, इनमें एक में बहुत कम शिक्षामित्र टीईटी में नंबर ला सके हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद राज्य सरकार ने टीईटी परीक्षा का आयोजन किया था। 15 अक्टूबर को हुई इस परीक्षा में आगरा मंडल और एटा-कासगंज जिले में 64160 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल पंजीकृत विद्यार्थियों में 16, 416 परीक्षार्थी अनुप‌स्थित रहे थे।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि यूपी टेट 2017 की परीक्षा में पास हों या फेल, हमारी लड़ाई अंतिम शिक्षामित्र तक है। जो शिक्षामित्र किसी भी तरह इस परीक्षा में पास नहीं हो पा रहे हैं, वो खुद को अकेला न समझें। शिक्षामित्र संगठन उनके हक के लिए भी लड़ाई लड़ेगा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts