सात माह से मानदेय नहीं, शिक्षामित्रों ने बनाई रणनीति

लखीमपुर: उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने विलोबी मैदान में बैठक की। जिसमें सात महीने से मानदेय न मिलने पर चर्चा हुई। जिसके बाद शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
जिलाध्यक्ष राकेश ¨सह ने कहा कि बेसिक मद के शिक्षामित्रों को पिछले सात माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसकी वजह से वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जबकि विभाग को 31 मार्च को ग्रांट प्राप्त हो चुका था, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान नहीं हो सका। शिक्षामित्र गंभीर आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं जो एक सभ्य एवं शिक्षित समाज के लिए ¨चता का विषय है। इस दौरान संगठन के आशुतोष पांडेय, अवधेश प्रताप ¨सह, सतीश चौरसिया, देवेंद्र कुमार चौरसिया, मुकेश कुमार, हरिश्चंद, सुनील कुमार समेत तमाम लोग मौजूद थे।
sponsored links: