छह दिन का वेतन करीब सवा करोड़ फंस गया। विभिन्न स्तर पर हुई मांग को देखते हुए शासन ने इन छह दिनों का वेतन जारी करने का आदेश जारी किया। इसके अनुरूप बीएसए ने स्थानीय स्तर पर वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देश दिए, लेकिन आदेश का पालन न होने के कारण भुगतान अब तक अटका हुआ है।
इस स्थिति में आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक बार फिर बीएसए से मुलाकात कर छह दिन का वेतन और भुगतान न होने की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत, महामंत्री मुकेश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को प्रतिनिधिमंडल वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलेगा। वेतन नहीं मिलता है तो आंदोलन किया जाएगा।
sponsored links: