Breaking Posts

Top Post Ad

68500 शिक्षक भर्ती रिजल्ट: 67 अंक पर सामान्य-OBC और 60 अंक पर SC-ST पास हुए

68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम नौ जनवरी के शासनादेश में दिए गए अर्हता अंक के आधार पर जारी किया गया है। 150 अंकों की परीक्षा में 67 (45 प्रतिशत) नंबर पाने वाले सामान्य व ओबीसी जबकि 60 अंक (40 प्रतिशत) अंक पाने वाले एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।



हालांकि सरकार ने 21 मई को अर्हता अंक में बड़ा बदलाव करते हुए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 49 नंबर (33 प्रतिशत) जबकि एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 नंबर (30 प्रतिशत) पर पास करने का आदेश दिया था। इसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका हो गई जो विचाराधीन है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने शासन को पत्र लिखकर अर्हता अंक के संबंध में मार्गदर्शन मांगा था। विशेष सचिव शासन देव प्रताप सिंह ने 8 अगस्त को सामान्य/ओबीसी को 45 व एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक पर पास करने के निर्देश दिए थे।र्थियों को 40 प्रतिशत अंक पर पास करने के निर्देश दिए थे।

No comments:

Post a Comment

Facebook