Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएम ने पेश की मिसाल, सरकारी संस्था आंगनबाड़ी में अपने दो बर्षीय बेटे को दिलाया प्रवेश

यह है चमोली जिले के डीएम स्वाति एस भदौरिया और उनके पति आईएस नितिन भदोरिया साथ में उनका 2 साल का बेटा! इन्होंने ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसके तारीफ आज चारों तरफ हो रही है!

आज के वक्त में सब लोग अपने बच्चे को महंगे एवं प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं !हम में से बहुत से लोग  आगनवाड़ी में पढ़ कर ही शुरुआत की होगी !  लेकिन इस बदलते दौर में हम अपने बच्चे को प्ले वेल स्कूल में डालना शुरू किया जिसकी  fee एक आम मध्यम वर्ग  के परिवार के लिए लिए ज्यादा होती है!
लेकिन पहाड़ी में तैनात  डीएम स्वाति जी ने अपने अपने बेटे का दाखिला आंगनवाड़ी केंद्र में कराया ! पहाड़ पर आंगनवाड़ी बंद होने की कगार पर है !डीएम का कहना है कि उनको एक पहल से लोगों को संदेश देना है कि  शिक्षा  सरकारी आंगनवाड़ी में भी मिलती है!

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts