Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET- 2018 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

टेट - 2018 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
1⃣ परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी आदि की मूल प्रति तथा प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति

अथवा संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्टार सक्षम अधिकारी से इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से दिखानी होगी

2⃣ परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीट पर ही बैठना होगा।
यदि कोई अभ्यर्थी अपने कमरे या सीट को बदलता है तो उसका अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा।
3⃣ यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के बाद आता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी
4⃣ अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र और काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री कैलकुलेटर मोबाइल फोन पेजर या किसी अन्य प्रकार के उपकरण व कागज के टुकड़े मुद्रित अथवा लिखित सामग्री आदि लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यदि किसी अभ्यर्थी के पास इसमें से कोई भी सामान पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी को अनुचित तरीके के रूप में माना जाएगा और वह सामग्री जब्त करते हुए उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts