संशोधित आंसर शीट पर भी उठे सवाल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest updates

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की राह पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भी चल पड़ा है। इसीलिए आंसर शीट के बाद संशोधित आंसर शीट पर भी प्रतियोगी छात्रों ने सवाल उठाए हैं। टीजीटी 2013 के शारीरिक शिक्षा विषय में तो मनमाने तरीके से गलत सवालों को सही और सही को गलत ठहराया गया है। प्रतियोगी छात्रों ने अल्टीमेटम दिया है
कि आयोग ने बदलाव न किया तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी (स्नातक शिक्षक) व पीजीटी (प्रवक्ता) 2013 की संशोधित आंसर शीट सवालों के घेरे में है। प्रतियोगी छात्रों ने बताया कि टीजीटी शारीरिक शिक्षा की संशोधित उत्तर पुस्तिका में कई विसंगतियां हैं। बुकलेट डी में प्रश्न संख्या पांच का उत्तर पूर्व में ए था।

संशोधित उत्तर में बी कर दिया है। असल में इस प्रश्न के दोनों ही उत्तर सही हैं। स्वस्थ व्यक्ति में श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या लगभग आठ हजार होती है। ऐसे में प्रश्न को कामन करना था जो आयोग ने नहीं किया। ऐसे ही प्रश्न संख्या 91 में लाल रक्त कणिकाओं की आयु मानव में होती है, जो कि सही उत्तर 90 से 120 दिन है। आयोग ने 100 से 120 दिन माना है, जबकि इसी प्रश्न के उत्तर में विकल्प डी जो 90 से 112 दिन भी था उसे गलत माना है जबकि कुछ दिन पहले लोकसेवा आयोग के समक्ष ऐसा ही प्रकरण सामने आया था। इसमें कहा गया था कि जो उत्तर प्रश्न के अनुरूप सबसे निकट होगा, उसे माना जाएगा।

इसी तरह प्रश्न पूछा गया था कि मानव शरीर का मेरुदंड कितनी हड्डियों से मिलकर बना है, जिसका उत्तर विकल्प सी यानी 33 बिलकुल सही था। उसको आयोग ने कॉमन कर दिया है। ऐसे ही किस संधि को 360 डिग्री सेंटीग्रेड तक घुमाया जा सकता है, इसका विकल्प ए था-बाल एंड साकेट संधि, लेकिन बोर्ड ने इसे भी कॉमन कर दिया है। ऐसे सवालों के जवाब कॉमन करने से उन अभ्यर्थियों को फायदा होगा, जिन्होंने जवाब गलत दिए थे। प्रतिभागी छात्र अखिलेश तिवारी, सुभाष ओझा, विवेक त्रिपाठी, पूनम, अजय तिवारी आदि इस मुद्दे पर कोर्ट जाने को तैयार हैं।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC