Advertisement

सीतापुर में 19 से नहीं होंगे नियुक्ति - पत्र वितरित 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

पहले पदोन्नति का खेल खेला जायेगा ।
फिर अगला बड़ा खेल मनचाही जगह पोस्टिंग पाने में होगा ।

रशिक्षु शिक्षक चयन नियुक्ति पत्र प्रारूप : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

रशिक्षु शिक्षक चयन नियुक्ति पत्र प्रारूप : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 18/01/2015

सरकार कमीनी है, बिना लात खाए नहीं मानेगी 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

सरकार कमीनी है। बिना लात खाए नहीं मानेगी। जल्दी से कंटेम्प्ट दाखिल करना है। लो मेरिट वालो एक हो। सभी ९७ १०५ के ज्वाइनिंग लेटर के लिए एक हो।

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चार साल के लम्बे इंतजार के बाद सोमवार से नियुक्ति पत्र

रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चार साल के लम्बे इंतजार के बाद सोमवार से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इस भर्ती के लिए लगभग 70 लाख आवेदन आए थे। हालांकि, एक दजर्न से कम जिले ही नियुक्ति पत्र बांटे जाने का विज्ञापन जारी कर पाए। वहीं, वेबसाइट पर भी चयन सूची जारी नहीं हुई।

कई जिलों में चयन सूची जारी, कई में नहीं 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए कई जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चयन सूची सौंप दी है। कई जिले ऐसे भी हैं जहां शनिवार देर शाम तक डायट प्राचार्यो द्वारा बीएसए को सूची नहीं मुहैया करायी जा सकी थी।

Jhaansi cut off - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

Jhaansi cut off  - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 18/01/2015

इन जिलों में सर्वाधिक मारामारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सर्वाधिक मारामारी वहां होगी, जहां अधिक पद हैं। उदाहरण के लिए सीतापुर, लखीमपुर खीरी में 6000-6000, गोंडा में 4000, बहराइच, कुशीनगर में 3600-3600 प्रशिक्षु शिक्षक के पद हैं।
इसी तरह सिद्धार्थनगर 2000, गाजीपुर 2400, महराजगंज व आजमगढ़ 2500-2500, शाहजहांपुर 2800 और हरदोई में 3000 पद हैं।

Jaunpur cut off - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

Jaunpur cut off - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 18/01/2015

पीलीभीत लिस्ट जारी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

गोंडा का कट ऑफ मेरिट 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  - गोंडा का कट ऑफ मेरिट
Art. Science
Gen f 113 115

OBC f. 107. 106

लीजिये कुशीनगर की कट ऑफ़ आ गयी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 18/01/2015

M.un.art 119 dob15.01.80
M.obc.art 116 dob15.04.83
M.sc.art 105 dob 07.10.88
M.st.art 97 dob 07.05.88
M.un.sci. 118 dob15.01.81

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग : 18/01/2015

प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में टीइटी उत्तीर्ण 65 व 70 फीसद अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने भी नियुक्ति को आवाज उठाई है। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का हवाला देकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग उठाई।

चार साल से चल रही इस भर्ती में आज से नियुक्ति पत्र : 72825 Primary Teacher Latest News

प्राइमरी स्कूलों में वर्ष-2011 से शुरु हुई प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन अहम है। चार साल से चल रही इस भर्ती में आज से नियुक्ति पत्र बंटने हैं, लेकिन कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव के चयनित अभ्यर्थियों को अभी नियुक्ति पत्र नहीं जारी किए जाएंगे क्योंकि यहां स्नातक चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी है हालांकि जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, उन्हें बगैर पत्र के नियुक्ति दिला दी जाएगी।

12 सौ प्रशिक्षु शिक्षकों को 20 जनवरी का नियुक्ति पत्र 71825 अध्यापकों की भर्ती : 18/01/2015

प्राथमिक स्कूलों में 12 सौ प्रशिक्षु शिक्षकों को 20 जनवरी का नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा। भर्ती काउंसलिंग के बाद अब ज्वाइनिंग लेटर तैयार करने का काम अंतिम दौर में है। सोमवार की शाम तक नियुक्ति पाने वाले सभी अभ्यर्थियों का ब्योरा एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। जिन अभ्यर्थियों के नाम सूची में रहेंगे उन्हें डायट फरीदपुर से ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा।

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती 1400 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी : 18/01/2015

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के तहत एटा और कासगंज में 1400 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी करने में विभाग जुट गया है। रविवार में अवकाश को भी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चयनित अभ्यर्थियों की फीडिंग सहित नियुक्ति संबंधी कार्य निपटाए जाते रहे। फिलहाल काम अधिक होने के कारण नियुक्ति पत्र के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है।

पुराने प्रमाण पत्र जमा करने को लगाई दौड़ : 72825 Primary Teacher Latest News 18/01/2015

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी होने के बाद बने हुए मूल निवास व जाति प्रमाण पत्रों को लगाने वाले आवेदकों ने रविवार को अवकाश के बावजूद डायट पर पहुंचकर अपनी फाइलों में पुराने प्रमाण पत्रों को जमा किया।

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद के लिए चयनित आवेदकों की सूची को डीएम ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में गुरुजन बनने की चाहत को लेकर तीन साल से प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की किस्मत आज चमकने जा रही है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद के लिए चयनित आवेदकों की सूची को डीएम ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। डीएम द्वारा सूची को अनुमोदित किए जाने के बाद सभी अभ्यर्थियों को सोमवार को पूरे दिन बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र थमा कर उन्हें खुशियों की सौगात दी जाएगी। नियुक्ति पत्र के लिए तैयार की गई सूची में फिलहाल 93 आवेदकों को स्थान मिला है।

72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति अग्रिम आदेशों तक स्थगित

 72825 टीईटी शिक्षकों को नियुक्ति के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कारण 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र वितरण तिथि को स्थगित करते हुए शासन ने आवेदकों से अगली घोषणा का इंतजार करने को कहा है। शनिवार देर शाम आए आदेश से आवेदकों में निराशा आ गई। चूंकि आदेश 19 से वितरण की तारीख पूर्व से निर्धारित थी इसलिए आज डायट पर भी दिन भर गहमागहमी लगी रही लेकिन शाम को यह गहमागहमी आदेश आते ही खत्म हो गई।

Primary Teacher going to be RICH : 72825 Primary Teacher Latest News


 Primary Teacher going to be RICH will get Rs 1,50,000/- : 72825 Primary Teacher Latest News

Niyukti Patra Vitran at SITAPUR - 72825 Teacher Bharti Latest News 18 January 2015

72825 Teacher Bharti Niyukti Patra Vitran Latest News 18 January 2015: As per information declared officially at Sitapur district DIET, Niyukti Patra Distribution will take some time and this is not going to be commenced on 19 January 2015.

शासन के निर्देश पर नियुक्ति प्रपत्रों का वितरण 19 जनवरी को नहीं होगा : 72825 Primary Teacher Latest News 18 Jan 2015

72825 टीईटी शिक्षकों को नियुक्ति के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कारण 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र वितरण तिथि को स्थगित करते हुए शासन ने आवेदकों से अगली घोषणा का इंतजार करने को कहा है।

79 केंद्रों की परीक्षा निरस्त - SSC हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती-2014

कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती-2014 (सीएचसएल) भर्ती की पूरी परीक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। आयोग ने देश के 79 केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी है जबकि नकल की शिकायतें ज्यादातर जिलों में रही। इसके अलावा बरेली समेत कई जिलों में नकल कराने वाले जालसाजों का नेटवर्क भी पकड़ा गया था जिनका जाल पूरे देश में फैला हुआ हैै। इसके बावजूद सिर्फ 79 केंद्रों की परीक्षा स्थगित किए जाने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरी परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए।

Promotions of Seniors before New Appointments : 18/01/2015

1. secretary instruct for promotions by 23/01/2015.
2. All promotion related informations shold be made available to council.

शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक बनाने के बाद उन्हें गृह ब्लाक में ही तैनाती दी जाएगी : 18 Jan 2015

सूबे में अब शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक बनाने के बाद उन्हें गृह ब्लाक में ही तैनाती दी जाएगी। शासन ने द्वितीय बैच के 88 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए भेजे प्रस्ताव को दोबारा संशोधित करके जल्द भेजने के निर्देश दिया है, इसमें सभी 92 हजार शिक्षामित्रों को शामिल करने को कहा गया है।

डायट प्राचार्य चयन सूची को अंतिम रूप देने में लगे : 72825 Primary Teacher Latest News - 18 Jan 2015

परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए कई जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चयन सूची सौंप दी है। कई जिले ऐसे भी हैं जहां शनिवार देर शाम तक डायट प्राचार्यो द्वारा बीएसए को सूची नहीं मुहैया करायी जा सकी थी।

UPTET news