डायट पर टीम के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी शिक्षिकाएं
आज आएगी तीन सदस्यीय टीम, प्रकरण की करेगी जांच
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : प्राथमिक स्कूलों में तैनात हुईं 6 प्रशिक्षुओं को निवर्तमान बीएसए की ओर से जारी सेवा खत्म करने संबंधी नोटिस की जांच तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम करेगी। सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी पर टीम सभी ¨बदुओं पर गहनता से जांच की जाएगी। इस दौरान शिकायतकर्ता प्रशिक्षु शिक्षिकाओं को भी बुलाया गया है। नौगढ़ ब्लाक के भिन्न-भिन्न स्कूलों पर बतौर तैनात महिला प्रशिक्षु शिक्षिकाएं कल्पना, प्रियंका सिंह, शशिकला मिश्र, रचना, पूजा पांडेय, बबिता सिंह ने बीते सोमवार को जिलाधिकारी व बुधवार को लखनऊ में सचिव बेसिक शिक्षा से मिलकर अवगत कराया कि तत्कालीन बीएसए ने काउसंलिंग कराने व अभिलेख जमा होने के बाद भी नोटिस जारी की गई है।