2011 के टीईटी पास छात्रों की तत्काल हो नियुक्ति : डा. महेंद्र
वाराणसी : सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने संसद में वर्ष-2011 के टीईटी पास छात्रों का मामला उठाते हुए उन्हें तत्काल नियुक्ति देने की मांग की। डा. पांडेय ने सदन में तीन मई को इलाहाबाद में धरना-प्रदर्शन कर रहे टीईटी छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला उठाया। कहा कि लाठी चार्ज के दौरान कानपुर की एक गर्भवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।