नए साल में आने वाली है नौकरियों की बहार, हर क्षेत्र में मिलेंगे मौके, आपके लिए भी हैं अवसर

नए साल में आने वाली है नौकरियों की बहार, आपके लिए भी हैं अवसर :-
नए वर्ष में दिल्ली सरकार शिक्षकों और स्टाफ नर्स के पदों के अलावा जेल, दमकल और फॉरेंसिक लैब जैसे विभागों के लिए हजारों भर्तियां करेगी। इसी तरह दिल्ली पुलिस भी एसआई के चार हजार से ज्यादा पद भरेगी। रेलवे और मेट्रो जैसे उपक्रम भी नौकरियों के अवसर देंगे।

दिल्ली में हर क्षेत्र में मिलेंगे मौके:-
1. सरकार 20 हजार से ज्यादा रिक्तियां भरेगी। ये भर्तियां डॉक्टर, टीचर और पैरामेडिकल आदि पदों से जुड़ी होंगी।
2. दिल्ली पुलिस 4,200 सब इंस्पेक्टर भर्ती करेगी।
यूपी में 37 हजार पद:-
1. राज्य का पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 34,716 कॉन्स्टेबल भर्ती करेगा।
2. सब इंस्पेक्टर के दो हजार पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
3. राज्य के भर्ती आयोग भी भरेंगे नए पद।
रेलवे में होगी बंपर नियुक्तियां :-
1. स्नातक स्तर के 18 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे।
2. दसवीं स्तर के लिए भर्तियां संभावित।
3. लखनऊ, पटना, बनारस, कानपुर समेत कई शहरों में मेट्रो करेगी भर्तियां
बैंकिंग सेवाओं के विस्तार से हजारों मौके मिलेंगे:-
आरबीआई ने 10 लघु वित्त बैंकों के साथ 11 भुगतान बैंकों की शुरुआत को मंजूरी दी है। लाइसेंस पाने वाली ज्यादातर कंपनियां साल के अंत तक कारोबार शुरू कर देंगी। इनका कारोबारी लक्ष्य प्राथमिक तौर पर देश का ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र होगा। यह स्थिति स्नातकों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के द्वार खोलेंगी।
(आंकड़े आईसीआरआईईआर, आईएएमएआई और सरकारी सूचनाओं पर आधारित)
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Nhật xét mới nhất

Comments