Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जवाहरबाग का नाम हो मुकुल-संतोष बाग

जेएनएन, मथुरा: ऑपरेशन जवाहर बाग में शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव को श्रद्धांजलि देते हुए जवाहर बाग में उनकी प्रतिमा और जवाहर बाग का नाम मुकुल-द्विवेदी रखने की मांग उठी है। जगह-जगह आयोजित शोकसभाओं में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मिशन पॉसिबल की ओर से कचहरी स्थित पेट्रोल पंप से जवाहर बाग तक पैदल मार्च निकाला गया। पुलिसकर्मी और राह चलते लोग भी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए। इससे पूर्व हुई संगोष्ठी में अध्यक्ष गजेंद्र ¨सह ने कहा कि एसपी सिटी बच्चों को हमेशा उत्साहित करते थे। इस दौरान ऋषभ अग्रवाल, जय अग्रवाल, कृष्णकांत अग्रवाल, राहुल कुमार, देवांग खंडेलवाल, आकाश भरंगर, राहुल सक्सेना आदि उपस्थित थे। उप्र जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के परिवार को सहायता राशि के रूप में वेतन से एक-एक हजार रुपये देने की बात कही। जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत, जिला महामंत्री ठा. लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया। यूथ आर्यन्स वेलफेयर सोसायटी के शशांक शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, अभिषेक शर्मा, आदित्य जैन, शरद शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया।

भारत स्वाभिमान न्यास की बैठक में अध्यक्ष अमर ¨सह पौनिया, राजेश आर्य, गिरिराज प्रसाद वशिष्ठ, रामकिशन अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने शोक व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी जिला अधिवक्ता सभा की शोकसभा में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, त्रिलोकचंद शर्मा, सुभाष चतुर्वेदी, रमाकांत भारद्वाज, महेशचंद्र शर्मा, अयूब खान आदि ने शोक व्यक्त किया। जन कल्याण समिति की अध्यक्ष लता ¨सह चौहान, कुशकुमार ¨सह, सुरेश गौतम, नेम ¨सह, रामकिशन, हरपाल आदि ने शोक व्यक्त किया। बृज मंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा की शोकसभा में अध्यक्ष कुंवर नरेंद्र ¨सह, भजन ¨सह, थान ¨सह, अटल ¨सह, दिवाकर ¨सह, महावीर ¨सह आदि ने शोक व्यक्त किया। अखिल भारतीय ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा द्वारा गोवर्धन चौराहा से कैंडल मार्च निकाला गया। जिलाध्यक्ष मुकेश ¨सह सिकरवार, दीपक ठाकुर, राजू, विवेक ठाकुर, करतार, तेजवीर, संजीव सागर, राहुल प्रताप आदि उपस्थित थे।

वृंदावन: श्रीवृंदावन विकास समिति की गांधी मार्ग के हिताश्रम में हुई शोकसभा में महामंडलेश्वर बालयोगेश्वरानंद गिरि, महंत हरिबोल बाबा, विश्व ¨हदू परिषद के अध्यक्ष सौरभ गौड़, डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि जवाहर बाग का नाम अब मुकुल संतोष बाग रखा जाए। भागवताचार्य डॉ. केशवाचार्य, डॉ. ओम, नवल योगी, अभय वशिष्ठ, स्वामी रामदेवानंद सरस्वती, अधिवक्ता सुनील चतुर्वेदी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाठक, आचार्य बद्रीश, समिति अध्यक्ष राधाकृष्ण पाठक, सभा संयोजक देवेंद्र शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया । राधाकांत मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विष्णुकांत शास्त्री, आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, महंत फूलडोल बिहारी दास, नवल गिरि, कैलाश पाठक, रवि पंडित, गोविंद मिश्रा ने श्रद्धांजलि दी। दुसायत स्थित सारस्वत सभागार में नामदेव शर्मा, रमेशचंद्र ठेकेदार, बिहारीलाल शास्त्री, श्रीकृष्ण सरस, कुंजबिहारी सिद्ध, रत्नेश, श्रीकांत शर्मा ने शहीद अफसरों को श्रद्धांजलि दी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates