Breaking Posts

Top Post Ad

Meerut News : सीसीएसयू के टीचर्स अब बनेंगे वेब के एक्सपर्ट

MEERUT- सीसीएस यूनिवर्सिटी के टीचर व कर्मचारी जल्द ही वेब के मामले में एक्सपर्ट हो जाएंगें। इन्हें एक्सपर्ट बनाने के लिए यूनिवर्सिटी में वेब की क्लासेज लगाई जा रही हैं।
दो से तीन घंटे की क्लास में टीचर्स व कर्मचारियों को वेब से संबंधित विभिन्न नॉलेज दी जा रही है। यह क्लास माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा शुरू की गई है।

25 जून तक चलेगी क्लासेज
गुरुवार से सीसीएसयू में शुरू हुई इस वेब क्लासेज में टीचर्स को माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर्स द्वारा नॉलेज दी जा रही है। जिसमें नान टीचिंग कर्मचारियों व टीचर्स को क्लासेज दी जा रही हैं। यह क्लास दो से तीन घंटे की प्रतिदिन दी जा रही है। क्लास 25 जून तक आयोजित हो रही है। इनमें कर्मचारियों के लिए शाम को चार से साढ़े पांच बजे तक और शिक्षकों के लिए सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक क्लास चल रही हैं।

दी जा रही हैं विभिन्न नॉलेज
क्लास में शिक्षकों को वेब की पूरी नॉलेज दी जा रही है। जिनमें शिक्षकों को बेवसाइट बनाना प्रमुख तौर पर सिखाया जा रहा है। इस ट्रेनिंग को लेने के बाद शिक्षक अपने- अपने डिपार्टमेंट व उपलब्धियों को लेकर अलग से वेबसाइट बनाएंगे। इसके अलावा टीचर्स को अपने विभागों की उपलब्धियों व एक्सपोजर को भी वेबसाइट पर डालना होगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को माइक्रो ऑफिस, माइक्रो व‌र्ल्ड व ऑफिस से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारी दी जा रही है। इससे टीचर्स व कर्मचारी दोनों ही डिजिटलाइज होंगे।

इनका है सहयोग

क्लासेज माइक्रोबायोलॉजी विभाग के द्वारा की जा रही है। जो वीसी प्रो। एनके तनेजा के आदेशानुसार दी जा रही है। ट्रेंनिंग डॉ.गरिमा सिंह, डॉ। दिलशाद, डॉ। अंजू, डॉ। भूपेंद्र, डॉ। नरेंद्र सिंह, डॉ। योगेंद्र, ईश्वर, राहुल शर्मा आदि ले रहे हैं। वहीं कर्मचारियों में राजीव, अमित, पूनम, राजकुमार, अमित कुमार, असनित, संजीव, केपी सिंह आदि सीख रहे हैं। ट्रेनिंग विभाग के शिक्षक अजय शुक्ला व एचओडी प्रो। एपी गर्ग द्वारा दी जा रही है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook