Important Posts

Advertisement

प्राइमरी टीचरों को 10 सितंबर तक जॉइनिंग का मौका

एनबीटी ब्यूरो, इलाहाबाद: शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए हो रही 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में बिना एनओसी के भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
जिन अभ्यर्थियों को एनओसी के कारण काउंसलिंग से रोका गया है, उनके लिए दोबारा काउंसिलिंग कराई जाएगी। हाई कोर्ट के एक आदेश को देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को एनओसी देने के लिए नियुक्ति पत्र मिलने के बाद एक महीने का समय दिया जाए। वहीं एनओसी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को नियुक्ति पत्र नहीं बांटे जा सके।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्देश दिया था कि समायोजित शिक्षामित्रों को तभी काउंसलिंग में शामिल करने की अनुमति दी जाए जब वह अपने नियोक्ता द्वारा जारी एनओसी प्रस्तुत करें। इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news