Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

16 हजार शिक्षक भर्ती : काउंसिलिंग कल, बुलाए गए 1008 आवेदक

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : 16 हजार शिक्षक भर्ती की काउिंसलग 16 व 17 अगस्त को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में होगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। फिलहाल कोई कटआफ जारी नहीं होगा।

काउंसि¨लग कराने के बाद जिले में उपलब्ध 320 सीटों के लिए कटआफ जारी की जाएगी। काउंसि¨लग के
पहले चरण में सीटे न भर पाने की दशा में अगली काउंसि¨लग 24 अगस्त को बुलाई जाएगी। जिसमें गैरजनपद के आवेदकों सहित जिले में पहली काउंस¨लग से छूटे आवेदकों को भी शामिल किया जाएगा। शिक्षक भर्ती की नई गाइड लाइन अनुसार काउंसि¨लग दो चरणों में बुलाई जानी है। पहला चरण उन आवेदकों का है जिन्होंने अपने जिले से बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जिले के लिए आवेदन किया है। अगर इस काउंसि¨लग में ही सीटे फुल हो जाएंगी तो दूसरी काउंसि¨लग नहीं बुलाई जाएगी। जिले के लिए कुल 320 पदों के सापेक्ष 1008 आवेदकों ने आवेदन किया है। जिसमें जिले के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदक बुलाए गए है। काउंसि¨लग उपरांत आरक्षण वर्ग अनुसार आवेदकों की सेक्शन सूची कट आफ बनाकर जारी की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates