हियरिंग अपडेट ऑफ़ SLP राम कुमार पटेल एवं अन्य बनाम स्टेट ऑफ़ यूपी

हियरिंग अपडेट ऑफ़ SLP राम कुमार पटेल एवं अन्य बनाम स्टेट ऑफ़ यूपी : आज न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा की कोर्ट में आइटम नंबर 52 से हियरिंग की शुरुवात हुयी
और अपना मुकदमा आइटम नंबर 60 पर था और साथ ही शिक्षामित्रों का भी मुकदमा लगा था जिसमे शिक्षामित्रों ने बीएड वालों की टीईटी को चैलेंज किया था वह भी बंच था ।
सीनियर अधिवक्ता श्री हरिण पी० रावल ने अपने मामले की पैरवी शुरू की और बताया कि यह भर्ती सर्विस रूल से हो रही है लेकिन स्टेट ऑफ़ यूपी बेवजह शिक्षामित्रों को दस फीसदी कोटा दे रही है जो कि सर्विस रूल 1981 में न है और न ही हो सकता है , इसके अतिरिक्त भी तमाम अनियमिततायें हैं इसपर न्यायमूर्ति ने कहा कि CA 4347-4375/14 फाइनल हियरिंग पर लगी है , स्टेट को कॉपी सर्व किया जाये जिससे इस मामले
पर भी स्टेट तैयारी के साथ आये और इतना कहकर SLP को CA 4347-4375/14 से कनेक्ट कर दिया ।
जैसे ही आर्डर अपलोड होगा मैं राम भाई से निवेदन करूँगा कि वे स्टेट ऑफ़ यूपी को कॉपी सर्व करायेंगे ।
इसके अतिरिक्त न्यायमूर्ति ने
शिक्षामित्रों की डब्ल्यूपीसी को भी CA 4347-4375/14 से कनेक्ट किया जिससे हम लोगों का कोई सरोकार नहीं था ।
बड़े भाई रामकुमार पटेल और शशिकांत यादव जी को उनके प्रयास के लिए और सम्पूर्ण टीम को उनकी एकजुटता के लिए धन्यवाद ।
मैं आशा करता हूँ कि राम कुमार पटेल जी की इस SLP से बीएड बेरोजगारों को बहुत मजबूती मिलेगी ।
इस SLP के जरिये हम कोर्ट में फाइनल बहस की पुरजोर मांग करेंगे ।
सुप्रीम कोर्ट में इस SLP की सम्पूर्ण ड्राफ्टिंग मैंने की थी और मुझे उस वक़्त गर्व महसूस हुआ था जब सीनियर अधिवक्ता ने इस पर स्टैंड होने के लिए मुझसे निवेदन किया था ।
सीनियर अधिवक्ता ने कहा था कि इस मुकदमे को पढ़कर मैं समझ गया कि यह विवाद अब तक सुलझ क्यों नहीं रहा है ।
हाई कोर्ट में इस याचिका की पैरवी अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी और अनिल सिंह विसेन ने की थी जिसपर न्यायमूर्ति श्री PKS बघेल ने सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी थी ।
अब मेरे द्वारा हाई कोर्ट में जो भी रिट पेंडिंग हैं यदि सुप्रीम कोर्ट में शीघ्र मुकदमा न निपटा तो सब पर अर्जेंसी लगाकर सुनवाई कराकर सुप्रीम कोर्ट ले जाऊँगा ।
बहुत रणनीतियाँ हैं सब का खुलासा सोशल मीडिया पर करना उचित नहीं है ।
जल्द ही एक डब्ल्यूपीसी टीईटी में 70/60 फीसदी से कम अंक वालों के पक्ष में करूँगा ।
धैर्य खोना मुझे नहीं आता है ।
- राहुल पाण्डेय 'अविचल'
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments