Advertisement

एक छंद शहीदों के नाम .......: समस्त सम्मानित देशवासियों को 70वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

उ.प्र.प्रा.शि.मि.संघ की ओर से समस्त सम्मानित देशवासियों को 70वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं....और साथ ही नमन हमारे देश की वीर सेना को जो अपनी जान की बाजी लगा देते हैं,बरफ में समाधी ले लेते हैं।
अपनो से ही पत्थर खाते हैं।फिर भी हमारी आजादी के मान बरकरार बनाये हुये हैं।
भारत माता के ऐसे वीरों को शत शत नमन।

एक छंद शहीदों के नाम .......
सरहदों पे हो रहे हैं जो भी नौजवां शहीद ,
उनकी शहादत को सैकड़ों प्रणाम हैं !
भारती के चरणों में जो चढ़ा रहे हैं शीश ,
उनकी इवादत को सैकड़ों प्रणाम हैं !
देश के लिए जियेंगे देश के लिये मरेंगे ,
ऐसी एक चाहत को सैकड़ों प्रणाम हैं !
जिसकी विशाल गोद में हैं पलते ये वीर,
ऐसे प्यारे भारत को सैकड़ों प्रणाम हैं !
★वन्देमातरम्★
★जय हिन्द★

किरण त्रिपाठी
प्रदेश उपाध्यक्ष
उ.प्र.प्रा.शि.मि.संघ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news