Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समस्त देशवासियों को,मेरे वरिष्ठ बड़े भाइयों,अग्रजों को, मेरे फेसबुक मित्रों एवं समस्त टेट 2011 उत्तीर्ण साथियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

समस्त देशवासियों को,मेरे वरिष्ठ बड़े भाइयों,अग्रजों को, मेरे फेसबुक मित्रों एवं समस्त टेट 2011 उत्तीर्ण साथियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें......जय हिन्द

""खुशनुमा दौर चल रहा था जिंदगी का
कि मुसीबतों ने डेरा डाल सब कुछ हिला दिया
सबक अधूरा ही था अभी जिंदगी का
और इम्तिहानों के दौर ने जीना सिखा दिया।
टूटते हौसलों को संभाल रहा था मैं
जब देखा न गया ज़माने से तो
हर कदम पर नया जाल बिछा दिया
बदल गया नजरिया हमारा दुनियादारी का
पर्दा आंखों से हमने झूठी
उम्मीदों का गिरा दिया।
उठता रहा हर बार मैं गिर-गिर कर
मुश्किलों की चट्टानों पर
मैंने कामयाबी का निशान बना दिया।
वक्त के साथ बीत गया बुरा दौर जिंदगी का
टूटे हुए अरमानों को बटोर हमने
नया मुकाम बना लिया।
बर्दाश्त न हुआ जो देखने वालों से
बर्बाद करने को मुझे
हर बार नया राह बना लिया।
गिराते रहे मुझे मेरे अपने ही
हर बार गिरते ही मैंने
हौंसला बढ़ा लिया।
शुक्रगुजार हूं खासकर चाहने वालों का मेरे
मुझे बदनाम करने की कोशिशों ने इनकी
जमाने भर में “गुमनाम”
मेरा नाम बना दिया""
_____@अरशद अली
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates