Breaking Posts

Top Post Ad

सवा पांच लाख युवाओं को दिखाया अंगूठा : सहायक अध्यापक के रिक्त पद प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति से भरे जा रहे हैं

इलाहाबाद : शिक्षक बनने का मंसूबा पाले सवा पांच लाख युवाओं को सूबे की सरकार ने अंगूठा दिखा दिया है। चार साल में बड़ी संख्या में युवाओं ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दी, लेकिन उनकी भर्ती करने की सुध किसी को नहीं है।
केवल एक बार विज्ञान-गणित के शिक्षकों को मौका जरूर मिला, लेकिन बाकी पद प्रमोशन के जरिये भरे जा रहे हैं। अभ्यर्थी पूछ रहे हैं जब भर्ती नहीं करनी है तो यह परीक्षा हर साल क्यों हो रही है?
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियुक्ति पाने के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसीलिए हर साल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के लिए अलग-अलग परीक्षा कराई जाती है। इधर के वर्षो में परिषदीय विद्यालयों में करीब ढाई लाख शिक्षकों की नियुक्तियां हुई हैं। इनमें प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर 72825, 15 हजार, 16448 एवं उर्दू शिक्षक (कई चरण में) आदि प्रमुख हैं, लेकिन उच्च प्राथमिक स्कूलों में केवल 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की ही नियुक्ति हो सकी है। इसके बाद से अब तक कोई भर्ती नहीं आई है और न ही जल्द आने के आसार हैं। वजह यह है कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के रिक्त पद प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति से भरे जा रहे हैं।
इसके बावजूद वर्ष 2011 से साल दर साल हो रही टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले व उसे उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों में अधिकांश का रुझान उच्च प्राथमिक विद्यालयों की ओर है। शायद इसीलिए चार बार हो चुके इम्तिहान में प्राथमिक विद्यालयों के लिए 11 लाख छह हजार 452 अभ्यर्थी शामिल हुए व उनमें से चार लाख 57 हजार 695 सफल हुए हैं, वहीं उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए 23 लाख 76 हजार 288 अभ्यर्थी शामिल हुए और पांच लाख 58 हजार 674 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। इस संख्या में से यदि विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती को घटा दें तो करीब पांच लाख 29 हजार 340 अभ्यर्थी अब भी भर्ती की राह देख रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा कहते हैं कि परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रमोशन के जरिये ही पद भरे जाने का प्रावधान है।
-------
पौने तीन लाख की पात्रता होगी खत्म
वर्ष 2011 की शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उच्च प्राथमिक स्तर के पौने तीन लाख अभ्यर्थियों की पात्रता आगामी नवंबर में खत्म हो रही है। ज्ञात हो कि टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता जारी होने की तारीख से पांच वर्ष तक है। 13 नवंबर 2011 को परीक्षा हुई थी, इसलिए 2016 में प्रमाणपत्र एक्सपायर हो जाएगा। हालांकि तमाम युवाओं ने कोर्ट में याचिका दाखिल करके 2011 टीईटी की वैधता बढ़ाने की मांग की है।
---------
उच्च प्राथमिक युवाओं का हाल
वर्ष सम्मिलित उत्तीर्ण
2011 524577 273079
2013 612214 74873
2014 617060 123369
2015 622437 87353
कुल 2376288 558674
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook