Breaking Posts

Top Post Ad

LT ग्रेड शिक्षक भर्ती अपडेट: 6645 भर्ती बंद कर अवशेष पदों को आगामी 9400 शिक्षक भर्ती में जोड़ने का मामला

आज हाइकोर्ट में LT ग्रेड में रिक्त सीटों पर तृतीय कॉउंसलिंग के लिए कोर्ट ने सचिव माध्यमिक शिक्षा से 2
सप्ताह के अंदर शपथ पत्र के साथ जबाब माँगा है.....
सचिव माध्यमिक शिक्षा ने 6645 भर्ती को समाप्त करने का प्रस्ताव केबिनेट के पास भेज दिया है ताकि रिक्त पदों को नई भर्ती में जोड़कर 9400 LT ग्रेड का विज्ञापन निकाला जा सके।
हाइकोर्ट ने आज सरकार को 2 सप्ताह का समय दिया है इसका मतलब  नया विज्ञापन सरकार 2 सप्ताह के अंदर जरूर लायेगी....ताकि वो कोर्ट में शपथपत्र दाखिल कर सके की उसने पुरानी भर्ती के रिक्त पदों को नई भर्ती में शामिल कर दिया है ।
सकारात्मक सोच के नज़रिए से देखा जाये तो हमे नये विज्ञापन की 9400 LT ग्रेड की भर्तियों का विरोध नही करना चाहिये.....क्योंकि इससे नये और पुराने दोनों प्रकार के दावेदारों को फायदा है ।

नई भर्ती से फायदा : -

यदि 9400 LT पदों पर ये भर्ती विधानसभा चुनावों की आचारसंहिता लगने से पहले आ गयी तो 101% पूरी होगी.....मेरिट प्रदेश स्तर पर बनेगी मेरिट आराम से समान्य में 69-68 ओबीसी में 66-65 और SC में 64-63 तक आ जायेगी ...दूसरी तरफ ज्यादर लोग का अपने ग्रह जनपद में ही सलेक्शन हो जायेगा ।

आने वाले समय में ये भर्ती लगभग 15000 पदों पर होगी क्योंकि सरकार 10 हज़ार पदों का नया विज्ञापन निकालेगी और पुरानी भर्ती के 6645 पदों में रिक्त बचे पदों को कोर्ट भरवा देगी। फिर मजबूरन सरकार को 10 हज़ार LT ग्रेड की नई भर्ती भी करनी पड़ेगी और 6645 में रिक्त पदों को भी हाइकोर्ट के डण्डे से भरना पड़ेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook