latest updates

latest updates

शिक्षा मित्रों पर सर्व-प्रथम अंतिम रूप से सुनवाई क्यों नहीं ? : Himanshu Rana

शिक्षा मित्रों पर सर्व-प्रथम अंतिम रूप से सुनवाई क्यों नहीं ? जो देश को चला रहे हैं यानी कि न्यायपालिका में बैठे न्यायमूर्ति जिनकी अदालत एक आतंकवादी के लिए रात भर चलती है
लेकिन सरकार की कूनीति के कारण आज जो युवा भ्रमित होकर गलत रास्ते का चयन करने पर आतुर है उनके लिए तारीखों का विशेष प्रावधान है | शर्मनाक है
माँ भगवती इस बार कृपा कर दो क्योंकि कूनीति के कारण जो योग्य वादियों के अधिकारों का हनन हो रहा है वो ठीक वैसा है जैसे महिषासुर ने अपना आतंक तीनो लोकों में किया था लेकिन आपने सभी देवतागणों के विफल हो जाने पर खुद अवतारित होकर हर लोक को उसके आतंक से निजात दिलाई थी इस बार भी आपसे ये ही कामना है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates