Breaking News

17 दिसम्बर 2014 को पाठक जी ने कोई वकील कोर्ट में नही भेजा : ‎Anil Kundu‎

17 दिसम्बर 2014 को माननीय दीपक मिश्रा जी 05 सप्ताह में हमारी नियुक्ति टेट मेरिट के द्वारा करके राज्य सरकार द्वारा कम्पलयांस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था, इस प्रकार टेट संघर्ष में यह दिन एक मील का पत्थर है।
आज उत्तर प्रदेश में चल रही सभी शिक्षक भर्तियों के एकमात्र व्यवसायी श्री पाठग जी की पोस्ट देखी , उसमे वह खरे और अपना नाम लेकर अपना महिमा मण्डन कर रहे हैं।
72825 के चयनित साथियो को याद दिलाना चाहूँगा कि ये वही पाठग जी हैं जिन्होंने 26 नवम्बर 2014 की डेट के बाद 30 नवम्बर 2014 को बारादरी पार्क लखनऊ में कोर्ट का किस्सा सुनाते हुए 50 लाख का टारगेट कपिल सिब्बल के नाम पर दिया था । कोर्ट का किस्सा कुछ इस तरह से था क़ि जज साहब ने राकेश द्विवेदी एकेडेमिक अधिवक्ता से पूछा कि मिस्टर द्विवेदी आप यहाँ कैसे।
16 दिसम्बर 2014 को पाठग जी के वकील श्री ml वर्मा जी अपने केस को संवैधानिक पीठ ले जाने के लिए कोर्ट में प्रेयर कर रहे थे।
17 दिसम्बर को पाठग जी ने कोई वकील कोर्ट में नही भेजा था।
बिना वकील को कोर्ट भेजे निर्लज्जतापूर्वक अपना यशोगान करने का माद्दा श्री पाठग जी ही रखते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines