Breaking News

केंद्रीय कर्मचारियों को छोड़ 18 हजार कार्मिकों का डाटा फीड

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: विधान सभा चुनाव 2017 की अधिसूचना भले ही अभी तक नहीं लगी, लेकिन आयोग के निर्देश पर तैयारियों को तेजी देने का काम जोरों पर है।
चुनाव कार्मिकों की व्यवस्था के तहत जिले में 18 हजार कार्मिकों का डाटा चुनाव आयोग की वेबसाइट में दर्ज कर दिया गया है। पहली बार आयोग के निर्देश पर जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग ने संविदा कर्मचारियों का ब्योरा भी आयोग को भेजा है। बार-बार निर्देश के बाद भी जिले में केन्द्रीय विभागों ने जैसे डाकघर, एलआईसी, बैंक, दूर संचार ने अपने कर्मचारियों का ब्योरा जिला सूचना विज्ञान विभाग को नहीं भेजा है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आरएस गौतम ने बताया कि सर्वाधिक कार्मिकों वाले विभाग जैसे बेसिक शिक्षा विभाग, जिला पंचायती राज, जिला कार्यक्रम विभाग, माध्यमिक शिक्षा के शत प्रतिशत कर्मचारियों का ब्योरा आयोग की वेबसाइट पर दर्ज कर दिया गया है। चूंकि इस बार भी चुनाव ड्यूटी कर्मचारी के वेतन स्केल पर ही लगनी है। इसलिए वेबसाइट में कर्मचारियों का ब्योरा पे ग्रेड के अनुसार दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विभागों को अंतिम सूचना दी जा चुकी है।बावजूद इसके अगर वह अपना डाटा एनआईसी में दर्ज नहीं कराते है तो इसकी सूचना आयोग को भेज दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines