जनवरी के मध्य तक याची लाभ : अकेडमिक मिडिल और btc की भर्ती का मामला

मित्रों नमस्कार ,इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा रद्द ,अकेडमिक मिडिल और btc की भर्ती का मामला ,हाइकोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट भेज दिया गया है ,जहाँ यह रेजिस्ट्रार द्वारा रीसीव कर लिया गया है ,उम्मीद है की जल्द ही ये केस भी दीपक जी के पास होगा ,और किसी भी एक पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट पहुँचते ही केस का लगना तय है
सम्भवतह ,जनवरी में एक डेट तय है ,जहाँ ये 22फेब को अवश्य टैग ही होना है ,कुल मिलाके अब सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ़ योग्यता बनाम अयोग्यता की लडायी है जहाँ एक तरफ़ टेट है दूसरी तरफ़ अकेडमिक और शिक्षा मित्र है बाकी ओल्ड एड ,न्यू ऐड ,दया ,अनुभव इन सब में कोर्ट अपना वक्त नहीँ जाया करेगी ।।।॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥॥ दूसरी तरफ़ सरकार अब चुनाव के समय अपने वोट बेंक को नाराज़ नहीँ करेगी ,.भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे दे अलग बात है बाकी याची लाभ अभी तक तो देने के मूड में नहीँ है ,क्योंकि याची लाभ कोर्ट के आदेश से है जिस पर आचार संहिता का कोई असर नहीँ होगा इसलिये अपनी दरकती ज़मीन बचाने के लिये खुश करने के लिये हथियार के तौर पर सरकार जनवरी के मध्य तक याची लाभ देने का सोच भी सकती है ,इसलिए धैर्य के साथ देखते जायें क्योंकि फिल्म अभी रीलीज होना बाकी है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines