Important Posts

Advertisement

TGT-PGT भर्ती: 2013 की घटीं सीटें, 2011 की उत्तर कुंजी हो गई गुम

इलाहाबाद : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयन बोर्ड की ओर से बड़ी संख्या में नौकरियां बांटने के दावे की हकीकत सामने आने लगी है। वर्ष 2013 के जिन पदों के सापेक्ष भर्तियों का दावा किया उतने युवाओं का चयन नहीं हो रहा है, बल्कि लगातार सीटें घटती जा रही हैं।
इस पर चयन के अफसर मुखर होने के बजाए मौन हैं। प्रतियोगियों का कहना है कि जब 2013 के यह हालात हैं तो 2011 की नियुक्तियां कैसे होंगी।
ऐसे ही कई मूलभूत सवालों को लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा अब अफसरों से दो-दो हाथ करने के मूड में है। युवाओं का कहना है कि जिस तरह से पद घट रहे हैं उसको देखते हुए जरूरी है कि वेटिंग लिस्ट जारी की जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर चयनित युवाओं का आसानी से चयन हो जाए। ऐसे ही वर्ष 2011 की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा बीते जून माह में हुई थी, छह माह बीत रहे हैं अभी तक उसकी उत्तर कुंजी जारी नहीं हो सकी है। इससे परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतियोगी निराश हैं। इसी के साथ ही टीजीटी-पीजीटी 2016 की परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं है। इम्तिहान कराने को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इन बिंदुओं को लेकर वह अभ्यर्थियों के बीच जा रहे हैं। रविवार को बालसन चौराहे पर सुबह 11 बजे से बैठक करके साथियों की राय लेंगे और इसके बाद आंदोलन का एलान होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल चयन बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री से भी मिलेगा। मोर्चा चाहता है कि जल्द ही यहां सदस्यों के रिक्त पद भरे जाएं, ताकि साक्षात्कार तेजी से हो। बोले, प्रतियोगी चयन बोर्ड का कामकाज बाधित नहीं करेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news