Breaking News

मित्रो नए विज्ञापन वालो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी

मित्रो आज नए विज्ञापन वालो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी |||||
आज माननीय दीपक मिश्रा जी की कौर्ट नम्बर 3 में हमारी परमादेश की दूसरी बार सुनवाई हुई जोकि 6-7 मिनट चली जिसमे हमारे सीनियर अधिवक्ता ने 16वे संशोधन की बात रखी और बताया कि हमारा विज्ञापन ncte से परमीशन के बाद प्रशिक्षु शिक्षक पद का सृजन 16वे संशोधन में करके निकला हैं
इससे पहले बेसिक शिक्षा नियमावली में बीएड वालो के लिए पद का सृजन प्राइमरी में नही था और संशोधन 16 रद्द भी नही हैं तब भी सरकार भर्ती नही कर रही जबकि रद्द 15th अमेंडमेंट पर 90000 से अधिक भर्ती कर चुकी है
और ये ऐसे लोगो की रिट हैं जो सिर्फ नए ऐड 7-12-2012 में आवेदक हैं और ये बीएड वालो के लिए आखिरी भर्ती है
जज साहब बोले कि आप लोग इस ईशू पर हाई कोर्ट क्यों नही गए तब एडवोकेट ने कहा कि हमारी टेट की समयसीमा खत्म हो गई हैं और आपके आदेशानुसार अंतिम निर्णय तक बढ़ गई है इसलिये हम आर्टिकल 32 से आये है
हमारे ऐडवोकेट ने कोर्ट को बताया कि विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री ने बोला हैं कि हमारे दोनों विज्ञापन अलग अलग हैं इसको उन्होंने पढ़ा जोकि हमने ग्राउंड भी बनाया हैं
और भी नए ऐड के फेवर में कई बाते हुई जोकि बताना उचित नही हैं
दीपक मिश्रा जी ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये मामला बहुत intresting है और उन्होंने हमारी रिट को उत्तर प्रदेश के स्पेशल कॉउंसल श्री रवि प्रकाश मेहरोत्रा जी को सर्व कराके जबाब लगाने को बोला हैं
और जो लोग पीयूष भाई की दोनों ऐड पर भर्ती की मांग की परमादेश ख़ारिज होने पर बोल रहे थे नया ऐड बहाल नही हो सकता आज ये सिद्ध हो गया कि न्यू ऐड हम बहाल कराके दम लेगे
फिर जज साहब हमारे मामले की डेट जनवरी में लगा रहे थे फिर 22 फरबरी को टैग करते हुए बोले कि उस दिन फुल डे मैटर चलेगा इसलिये अब इसे 22 को टैग कर दो
बाकि बाते बाद में
वृजेन्द्र कश्यप
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines