Breaking Posts

Top Post Ad

टीजीटी 2013 परिणाम : गले नहीं उतर रही बोर्ड की उत्तरकुंजी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : चयन बोर्ड ने तीन दिन पहले टीजीटी 2013 के शारीरिक शिक्षा के परिणाम को तीसरी बार संशोधित करके जारी किया है। इसमें भी एक नहीं कई प्रश्नों के गलत जवाब को ही सही माना गया है। अब रिजल्ट में सुधार न करने के चयन बोर्ड के निर्णय से युवा नाराज हैं।
विजय पांडेय ने बताया कि बुकलेट सीरीज डी का प्रश्न संख्या 18, 59, 61, 64, 81, 87, 98, 105 एवं 111 के गलत उत्तरों को सही मानकर रिजल्ट तैयार किया गया है। इससे बड़ी संख्या में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन हो गया है। चयन बोर्ड को इस संबंध में कई आपत्तियां भेजी गई, लेकिन अनसुनी जारी है। अब इस मामले को कोर्ट में ले जाने की तैयारी है।1पटल बदलने में भी मनमानी : शिक्षा निदेशालय में इन दिनों अफसर पटल बदलने में मनमानी कर रहे हैं। निर्देश है कि यह कार्य बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक दोनों का अनुमोदन होने पर ही किया जाए। इसके उलट मध्य सत्र में माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक वरिष्ठ अफसरों का दूरभाष पर मिला आदेश कहकर तमाम बदलाव कर रहे हैं। अहम पदों पर वर्ग विशेष के लोगों को बैठाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इससे कर्मचारियों में मनमुटाव बढ़ रहा है। शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने इस प्रकरण पर आंदोलन छेड़ने का अल्टीमेटम दिया। बैठक में अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र, श्रीकांत आदि थे।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : चयन बोर्ड ने तीन दिन पहले टीजीटी 2013 के शारीरिक शिक्षा के परिणाम को तीसरी बार संशोधित करके जारी किया है। इसमें भी एक नहीं कई प्रश्नों के गलत जवाब को ही सही माना गया है। अब रिजल्ट में सुधार न करने के चयन बोर्ड के निर्णय से युवा नाराज हैं। विजय पांडेय ने बताया कि बुकलेट सीरीज डी का प्रश्न संख्या 18, 59, 61, 64, 81, 87, 98, 105 एवं 111 के गलत उत्तरों को सही मानकर रिजल्ट तैयार किया गया है। इससे बड़ी संख्या में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन हो गया है। चयन बोर्ड को इस संबंध में कई आपत्तियां भेजी गई, लेकिन अनसुनी जारी है। अब इस मामले को कोर्ट में ले जाने की तैयारी है।1पटल बदलने में भी मनमानी : शिक्षा निदेशालय में इन दिनों अफसर पटल बदलने में मनमानी कर रहे हैं। निर्देश है कि यह कार्य बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक दोनों का अनुमोदन होने पर ही किया जाए। इसके उलट मध्य सत्र में माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक वरिष्ठ अफसरों का दूरभाष पर मिला आदेश कहकर तमाम बदलाव कर रहे हैं। अहम पदों पर वर्ग विशेष के लोगों को बैठाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इससे कर्मचारियों में मनमुटाव बढ़ रहा है। शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने इस प्रकरण पर आंदोलन छेड़ने का अल्टीमेटम दिया। बैठक में अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र, श्रीकांत आदि थे।
Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook