वाराणसी. यूपी
विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को बहुमत मिलते ही अधिकारियों की नीद उड़
गयी है। अभी तक सपा सरकार में खास पदों पर रहे अधिकारियों के सिर पर तबादले
की तलवार लटक गयी है।
- बिग ब्रेकिंग : सरकार का गठन होते ही सबसे पहले तत्काल टेट उत्तीर्ण संघर्ष कर्ताओं के गंभीर मुद्दे का निस्तारण : केशव प्रसाद मौर्या
- शिक्षामित्र समायोजन केस का दुष्प्रभाव अवश्यसंभावी , 72825 भर्ती पर नयी सरकार का कोई प्रभाव या दुष्प्रभाव नहीं
- महत्वपूर्ण सूचना : मौर्या जी ने दिया पुनः आश्वासन , जैसे ही सरकार का गठन होता है बी. एड. टेट. उत्तीर्ण का काम पूरा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता
- शिक्षामित्र विवाद के पीछे जानिए क्या है हकीकत: शिक्षामित्र एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में 11 महीने के संविदा पर रखे गये
सत्ता
बदलते ही तबादलों का दौर शुरू हो जाता है। यूपी में 15 साल तक सपा और बसपा
की ही सरकार रही है। ऐसे में इन सरकार में खास पदों पर रहे अधिकारियों को
सत्ता जाते ही कुर्सी छोडऩी पड़ती थी। यूपी में लंबे समय के बाद बीजेपी की
वापसी हुई है। इसका असर विभागों से लेकर थानों तक में पडऩा तय है। बीजेपी
के खास अधिकारी लंबे समय तक पर्दे से गायब थे और सरकार आते ही इन
अधिकारियों ने वापसी की तैयारी कर ली है।
जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग तक में हो सकते है परिवर्तन
नयी
सरकार का असर जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग तक में दिख सकता है। अभी
बीजेपी ने किसी मंत्री का नाम नहीं तय किया है इसलिए अधिकारियों को समझ
नहीं आ रहा है कि कहा पर जाकर सेटिंग की जाये। सपा सरकार में खास पदों पर
रहे अधिकारियों की नीद उड़ चुकी है। ऐसे अधिकारियों ने अपना बचाव करने की
सारी तैयारी की है। यदि उनका दांव चलता है तो तबादले से बच जायेंगे। यदि
ऐसा नहीं होता है तो उनका तबादला होना तय है।
जरायम की दुनिया में भी दिखेगा सत्ता बदलने का असर
जरायम
की दुनिया में भी सत्ता बदलने का असर पड़ेगा। अभी तक सत्ता पक्ष के चलते
जिन अपराधियों को पकडऩे में पुलिस नाकाम दिखती थी ऐसे अपराधियों पर अब गाज
गिर सकती है। फिलहाल सत्ता बदलते ही सारे समीकरण बदल गये है। देखना यह है
कि किन लोगों पर सबसे पहले गाज गिरती है।
sponsored links:
- अजय ठाकुर भाई के साथ मिलकर नियुक्ति के लिये प्रयास शुरू : TET पास याची सगंठन
- 07 April : UPTET case : मुकदमे की मेरिट के अनुसार दो प्रश्न निर्मित होते हैं
- शिक्षामित्र विवाद : शिक्षामित्र एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में 11 महीने के संविदा पर रखे गये
- अगले साल मायावती के लिए बंद हुए दरवाज़े विधान परिषद और राज्यसभा दोनों के जानिए ऐसा कैसे हुआ ?
- शिक्षकों के साथ हुआ अन्याय : बजट ने फीकी कर दी शिक्षकों की होली
- टीजीटी-पीजीटी के लिए अभी करें इंतजार
- अमिताभ अग्निहोत्री जी का ट्वीट : BTC, TET, और बीएड के युवाओं के साथ जल्द न्याय होगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines