Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के केस में अब तक की स्थिति संतोषप्रद: इसका श्रेय एनसीटीई का पक्ष में काउंटर लगाना है: जितेन्द्र शाही

मिशन सुप्रीम कोर्ट जीत की ओर अग्रसर, 17 मई को शिक्षामित्रों की जीत शत प्रतिशत तय : मित्रों, जैसा कि शीर्ष अदालत में, अग्रिम फाइनल सुनवाई तिथि -17 मई, अपरान्ह 4:10 से होना सुनिश्चित हुआ है
अब तक की स्थिति संतोषप्रद हैं.. इसका मुख्य श्रेय एनसीटीई का पूर्ण रूप में अपने पक्ष में, बहस करना रहा है..
मित्रों, क्या कारण है? यही एनसीटीई.. हाई कोर्ट में, हमारे खिलाफ हलफनामा लगाकर, बहस की थी, और उ. प्र. में, भाजपा की सरकार बनने पर, केन्द्र सरकार.. हमारे साथ हो गयी.. जबकि आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोशिएन के प्रान्तीय अध्यक्ष माननीय श्री जितेन्द्र शाही जी.. कई बार मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी से भी आग्रह किये थे.. लेकिन वास्तविक रुप से मदद नही की.. *दिनांक - 03 मई को.. जब शाही जी ने गृहमंत्री श्री राज नाथ जी से मिलकर.. माननीय सुप्रीम कोर्ट में गतिमान.. अपने मुकदमें में एनसीटीई के द्वारा सकारात्मक बहस के लिए आग्रह किये.. तब.. गृहमंत्री जी ने तुरन्त फोने से मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से वार्ता करके हर सम्भव मदद करने की अपील की थी.. मित्रों.. जिसका परिणाम यह रहा कि जब 08 मई को एनसीटीई के वकीलों को, बहस के लिए अवसर मिला तो, वे सब बिल्कुल सकारात्मक अपने पक्ष में, हलफनामा देकर बहस कियें

मित्रों, हमें माननीय शाही जी व उनके सक्रिय टीम को सधन्यवाद देना चाहिए.. जिसके कारण.. आज भी अब.. अपने मुकदमें पर पूरी पकड़ बनाये हुए हैं..

हमें शत प्रतिशत विश्वास हैं कि विजय 17 मई को हमारी ही होगी.. कंडीशन.. चाहे.. जो भी लगें..

उक्त आपेक्षाओं के साथ
जय हिंद
जय शिक्षामित्र
आपका
मांडलिक मंत्री शारदा शुक्ला, जिला अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, जिला महामंत्री अरुण सिंह व अन्य समस्त पदाधिकारी गण
जिला गठन ASSWA इलाहाबाद
✍एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल जिला इकाई, इलाहाबाद

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates