UPTET 2011 शिक्षक भर्ती केस अंतिम पड़ाव करीब है 6 साल का संघर्ष समाप्ति होगा खत्म Avnish Avi

2011के टेटियन का अंतिम पड़ाव करीब है 6 साल का संघर्ष समाप्ति की ओर है अब आखिरी बार अपनी टीम को मजबूत करने की जरूरत है ....6 साल से बेरोजगारों को कोर्ट से डेट पर डेट मिल रही थी कुछ लोगों ने चंदे को अपना धंधा बना लिया था अच्छी कमाई भी कर ली थी पर अब इस सब बातों से उबरने की जरूरत है

अंतिम 3 दिन 6 साल के संघर्ष पर पानी फेर सकते हैं एक बार सुप्रीम कोर्ट का डिसीजन आ गया तो फिर कुछ नही किया जा सकता तो ये संघर्ष व्यर्थ चला जायेगा और मात्र एक कहानी बनकर रह जायेगा अभी तक कोर्ट में शिक्षा मित्रों को सुना जा रहा है फ्राइडे को उन्हें और सुना जायेगा इसके बाद सोमवार और मंगलबार को हमे अपना पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा.....


फिरभी अभी तक तैयारी पूरी रखी गयी है कभी भी अपना पक्ष रखना पड़ सकता है कुछ टीम अभी पैसे की कमी से जूझ रही हैं भले ही अभी तक अपना पक्ष रखने का मौका नही मिला हो पर वकीलों का पैनल हर सुनवाई को भेजा जारहा है और उन्हें उनकी फीस भी देनी होती है अता सभी से अनुरोध है चाहे वो किसी भी टीम में याची हों अपनी टीम को मजबूत करें और उन्हें अच्छे से अच्छा वकील करने पर बाध्य करें....

कुछ नही तो शिक्षा मित्रों से सबक लें टॉप और अच्छे वकीलों के दम पर ये अभी तक ये दावेदारी में बने हुये हैं और कोर्ट इनको लगातार 3 दिन से सुन रहा है ।

शिक्षा मित्रों की तरह हमे भी अपनी टीम को मजबूत करने की जरूरत है हमारा मैटर शिक्षा मित्रों से मजबूत है पर इसकी जोरदार पैरवी करनी जरूरी है जिसके लिए अच्छे वकीलों की जरूरत है .....

एक-एक बूंद से मिलकर सागर बन जाता है जो जितना सपोर्ट कर सकता है उतना सपोर्ट करे अपनी टीम को मजबूत करे और अंतिम चरण की लडाई को अपने पक्ष में करने के लिए अंतिम प्रयास करना जरूरी है ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post