*याची लाभ यदि संभव हो तो ठीक है अन्यथा यदि open competion की बात आती है तो कोर्ट में ये तथ्य रखा जाना आवश्यक है कि जब अवैध समायोजन हुआ था तब टेटपास बीएड2011 सहायक अध्यापक प्राइमरी के लिए पात्र थे एवं टेटपास बीएड बेरोजगारों के हित इससे प्रभावित हुए हैं।
कोर्ट प्रोसीडिंग के कारण हमारी टेट पात्रता की अवधि भी समाप्त हो गयी है, अतः ऐसी स्थिति में हमें भीइस ओपन competion में शामिल होने का अधिकार दिया जाए।
*72825 के अंदर भी बहुत सारी अनियमितताएं हैं जिनसे भी संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। जो भी पद prt में रिक्त हुए हैं वो चाहे फर्जियों के बाहर जाने से रिक्त हों या फिर jrt में जाने से, हैं पदों को स्टेट ने होल्ड कर रखा है। ये बात कोर्ट के संज्ञान में लाया जाना आवश्यक है। प्रोसेस अभी रनिंग मोड में हैं एवं बीएड का यह अंतिम अवसर है। prt से jrt में switch करते समय prt में चयनित लोग प्रशिक्षु अध्यापक के पद पर थे अतः उन्हें लायन का लाभ नहीं दिया जा सकता। ऐसी सभी सीटों को दोबारा योग्य उम्मीदवारों से भरा जाना चाहिए।
*सर्विस रूल का 72825 में लगातार उल्लंघन हुआ है, अतः शशिकांत एंड टीम को इस मैटर पर पुरजोर पैरवी करनी चाहिए।
*reshuffling का इस भर्ती में बेजा इस्तेमाल हुआ है, यदि अखिलेन्द्र तोमर सुप्रीम कोर्ट में किसी मैटर में पार्टी हैं तो उनको साक्ष्य सहित पीठ के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए।
प्रत्येक टीम को पूरी ईमानदारी के साथ अंतिम 2 दिनों में अपना प्रयास करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक अचयनित साथियों का भला संभव हो सके। धन्यवाद!
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
कोर्ट प्रोसीडिंग के कारण हमारी टेट पात्रता की अवधि भी समाप्त हो गयी है, अतः ऐसी स्थिति में हमें भीइस ओपन competion में शामिल होने का अधिकार दिया जाए।
- 2 मई से शिक्षा मित्र केस में एक निश्चित इंटरवेल के बाद लगातार सुनवाई जारी
- 08 मई को शिक्षामित्र समायोजन केस और अकादमिक भर्ती केस कोर्ट न0 13 में आइटम न0 33 (part-heard) पर 2 बजे से सुना जाएगा
- टीईटी 2011 समेत सभी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों में प्रतिस्पर्द्धा से नियुक्ति की प्रक्रिया की संभावना
- Big Breaking News : मयंक तिवारी , अरशद अली , द्विवेदी विवेक , राकेश यादव , हिमांशु राणा , गणेश शंकर दीक्षित , दुर्गेश प्रताप , गाजी इमाम आला
*72825 के अंदर भी बहुत सारी अनियमितताएं हैं जिनसे भी संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। जो भी पद prt में रिक्त हुए हैं वो चाहे फर्जियों के बाहर जाने से रिक्त हों या फिर jrt में जाने से, हैं पदों को स्टेट ने होल्ड कर रखा है। ये बात कोर्ट के संज्ञान में लाया जाना आवश्यक है। प्रोसेस अभी रनिंग मोड में हैं एवं बीएड का यह अंतिम अवसर है। prt से jrt में switch करते समय prt में चयनित लोग प्रशिक्षु अध्यापक के पद पर थे अतः उन्हें लायन का लाभ नहीं दिया जा सकता। ऐसी सभी सीटों को दोबारा योग्य उम्मीदवारों से भरा जाना चाहिए।
*सर्विस रूल का 72825 में लगातार उल्लंघन हुआ है, अतः शशिकांत एंड टीम को इस मैटर पर पुरजोर पैरवी करनी चाहिए।
*reshuffling का इस भर्ती में बेजा इस्तेमाल हुआ है, यदि अखिलेन्द्र तोमर सुप्रीम कोर्ट में किसी मैटर में पार्टी हैं तो उनको साक्ष्य सहित पीठ के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए।
प्रत्येक टीम को पूरी ईमानदारी के साथ अंतिम 2 दिनों में अपना प्रयास करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक अचयनित साथियों का भला संभव हो सके। धन्यवाद!
- 5 मई शिक्षा मित्र अवैध समायोजन मामला : ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षामित्रों का अवशेष विदाई कार्यक्रम - 05 मई
- केस का रोना रोकर अब भी धन उगाही में लगे हैं शिक्षा मित्र नेता
- हाई कोर्ट ने किन बिंदुओं के आधार पर किया था शिक्षामित्र समायोजन निरस्त
- UPTET- एक B Ed धारी के अनुसार शिक्षा मित्रों की नियुक्ति रद्द होने के बाद लाखों पद खाली और B ED BTC TET पास सभी की भर्ती संभव
- हिमांशु राणा- सुप्रीम कोर्ट में भी वही हुआ जो हाई कोर्ट के अंत मे हुआ
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments