कैसे होगा न्याय : ये संभव नही की 83 वाला नियुक्त रहे और 115 वाला कम्पटीशन दे

जो सपना देख रहे है कोई हटेगा टेट पास किसी भर्ती से वो भूल जाये एसा कभी नहीं होगा ,समस्त भर्तिया बची रहेंगी क्यूंकी जो लोग मुख्य धारा मे पहूँच चुके है उंका निकलना असंभव है
चुंकी कौर्ट अंत्रिम आदेश से भर्ती लोगो को निकालने से मना कर चुका है इसका सीधा तात्पर्य यह है की कोई भी नियुक्ती निरस्त नहीं होगी जो tet पास है चाहे वो शिक्षा मित्र क्यों न हो क्योंकि ncte के कंफ्यूसिंग काउंटर 9बी का लाभ सभी को मिलेगा ।चूँकि समस्त संसोधन गलत है इसलिए याची लाभ मिलना तय है
चूँकि सभी संसोधन गलत है इसलिये याची को लाभ मिलेगा।
लेकिन अब जितनी भी रिक्त सीट होंगी उनपर उन समस्त याचियों का अधिकार होगा मगर मैं सिर्फ ये दावा करता हु 24 से 17 nov के आदेशो का पालन होगा यदि अतरिक्त सीट बचती है तो शिक्षा मित्र जो tet पास है और जो बचे है तथा याची है बीएड, बीटीसी उनके लिए सरकार को आदेशित किया जाएगा पहले 2011 tet पास को नौकरी दे योग्यता सूची बनाकर नियुक्ति दे
जो कहता है ओपन कम्पटीशन होगा तो ये संभव नही की 83 वाला नियुक्त रहे और 115 वाला कम्पटीशन दे।
इसके सिवा कोई फैसला हो ही नही सकता।
और यह कह देना बहुत आसान है फलाना भर्ती जायेगी
आर्डर आने दो सब गलत फहमी दूर हो जाएंगी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines