Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएम के अनुमोदन के बाद होगा शिक्षकों का निलंबन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अब शिक्षकों को सीधे निलंबित नहीं कर सकेंगे। इसके लिए डीएम व सीडीओ की अनुमति लेनी होगी। मंडल के चारों जिलों के सभी प्राथमिक विद्यालयों का महीने में पांच बार औचक निरीक्षण होगा। सभी गड्ढामुक्त सड़कों की जांच तकनीकी टीम से कराई जाएगी।
शुक्रवार को गांधी सभागार में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त डॉ. आशीष गोयल ने यह आदेश दिया। उन्होंने चारों जिलों के जिलाधिकारियों से कहा कि औचक निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमों का गठन कर दिया जाए। आयुक्त ने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा से कहा कि सभी सरप्लस शिक्षकों का समायोजन 30 जून तक हर हाल में कर लिया जाए। प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों का नामांकन आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी छात्रों के आधार 31 जुलाई तक बनवा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि पेपरलेस आकस्मिक अवकाश ही अब स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए इलेक्ट्रानिक व्यवस्था की जाए। सभी अध्यापक एक जुलाई को प्राइमरी विद्यालय मौजूद रहेंगे। अनुपस्थित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates