Advertisement

SHIKSHAMITRA: गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटे शिक्षामित्र, महिला शिक्षामित्रों ने लगाया अभद्रता का आरोप

एटा: गांधी मार्केट में हुई शिक्षामित्रों से भिड़त के दौरान पुलिस ने उन्हें गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पथराव, फायरिंग, लाठीचार्ज के बाद शिक्षामित्रों में खौफ दिख रहा था, तो पूरा गांधी मार्केट भी सहमा नजर आ रहा था।

लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान और घर बंद कर लिए। पूरा शहर भी सन्न रह गया। जानकारी पाकर शिक्षामित्रों के परिजन भी दौड़ पड़े।

शीघ्र ही शहरभर में बवाल की खबर फैल गई और लोग गांधी मार्केट की ओर आने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कचहरी और सीओ सिटी दफ्तर के पास ही रोक दिया और आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया। पुलिस को यह पता चल गया था कि भागे हुए शिक्षामित्र गलियों और दुकानों में जाकर छिप गए हैं। पुलिस लाठीचार्ज के दौरान तमाम प्रदर्शनकारी विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के आवास वाली गली में भी एकत्रित हो गए और वहां से एक बार फिर हुजूम बनाकर पुलिस के सामने आ गए और खुद को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस पर पुलिस ने उन्हें अपने वाहनों में बैठाकर पुलिस लाइन भिजवा दिया। 1थोड़ी ही देर में गांधी मार्केट से लिंक गलियां पुलिस की छावनी बनी दिखाईं दीं। दुकानों में जो शिक्षामित्र मौजूद मिले, उन्हें पकड़कर खींच लिया गया और जमकर पिटाई की गई। महिला शिक्षामित्र गलियों में पहुंच गईं थीं। महिला पुलिस कर्मियों की तादाद भी काफी थी। शिक्षामित्रों के परिजनों को पुलिस ने जब घटनास्थल से पहले ही रोक लिया, तो वे उनसे उलझ गए। उन्हें अपने परिवार की महिला सदस्यों की चिंता सता रही थी। काफी देर बाद उन्हें पता चला कि गिरफ्तार महिलाएं पुलिस लाइन में हैं, तब उन्होंने राहत की सांस ली और मिलने के लिए पुलिस लाइन जा पहुंचे। इनमें से कुछ लोगों की ही मुलाकात महिलाओं से हो सकी, शेष लोग इंतजार करते दिखे। पुलिस उनसे बार-बार कह रही थी कि जब तक कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती, किसी को भी नहीं मिलने दिया जाएगा।
महिला शिक्षामित्रों ने लगाया अभद्रता का आरोप: कई महिला शिक्षामित्रों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की तथा कपड़े तक फाड़ दिए, लेकिन पुलिस ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है। घायल महिलाओं ने आरोप लगाया है कि वे पुलिस की गोलियों से जख्मी हुईं हैं, लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि किसी को गोली लगने जैसी बात नहीं दिखाई दी है। पुलिस ने भी गोली चलाने से इन्कार किया है.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news