Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET: रट लो अब ये 15 प्रश्न जो TET के हर परीक्षा में अक्सर पूछे जाते है

1) भारत की नागरिकता किस प्रकार से प्राप्त होती है?

D) वंशानुक्रम से

C) जन्म से

B) देशीकरण से

A) उपरोक्त सभी प्रकार से

उत्तर - उपरोक्त सभी प्रकार से



2) भारत में इक्विटी बाजार पर किस संस्था का नियंत्रण है?

D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

C) यूटीआई (UTI)

B) सेबी (SEBI)

A) नाबार्ड (NABARD)

उत्तर - सेबी (SEBI)



3) किस विजय की स्मृति में अकबर ने बुलन्द दरवाजा का निर्माण करवाया था?

D) बंगाल

C) डेकन

B) मालवा

A) गुजरात

उत्तर - गुजरात



4) भारत की कौन सी नदी विन्ध्य एवं सतपुड़ा पर्वत श्रृखलाओं के बीच से होकर बहती है?

D) चंबल

C) नर्मदा

B) गोदावरी

A) महानदी

उत्तर - नर्मदा



5) राज्यपाल के त्यागपत्र देने अथवा मृत्यु की स्थिति में राज्यपाल का कार्यभार कौन संभालता है?

D) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

B) भारत का मुख्य न्यायाधीश

A) ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति तत्काल कार्यवाहक राज्यपाल की नियुक्ति करते है

उत्तर - उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश



6) अफीम-युद्ध किनके बीच लड़े गए?

D) ब्रिटेन और भारत

C) ब्रिटेन और चीन

B) ब्रिटेन और जापान

A) भारत और चीन

उत्तर - ब्रिटेन और चीन



7) एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने वाले प्रथम गेंदबाज कौन है?

D) जिम लेकर

C) शेन वार्न

B) रिचर्ड हेडली

A) अनिल कुम्बले

उत्तर - अनिल कुम्बले



8) शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?

D) 18 कैरेट

C) 22 कैरेट

B) 24 कैरेट

A) 32 कैरेट

उत्तर - 24 कैरेट



9) कार्ल मार्क्स के अनुसार समाज के कितने वर्ग होते है?

D) दो

C) तीन

B) चार

A) पाँच

उत्तर - दो



10) पर्यावरण के अन्तर्गत निम्न में से क्या सम्मिलित है?

D) वायु मण्डल

C) जल मण्डल

B) स्थल मण्डल

A) उपरोक्त सभी

उत्तर - उपरोक्त सभी



11) भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना निम्नलिखित में से किसकी समस्त परिसम्पत्तियों तथा देनदारियों का अधिग्रहण करके की गई थी?

D) प्रेसीडेंसी बैंक

C) द इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया

B) स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, मैसूर और ट्रावनकोर

A) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर - द इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया



12) भारत में किस संससदीय समिति का अध्यक्ष प्रायः विपक्षी नेता प्रमुख को बनाया जाता है?

D) प्रिवलेज कमेटी

C) कमेटी ऑन गवर्नमेंट एस्योरेंस

B) पब्लिक एकाउंट कमेटी

A) ऐस्टिमेट कमेटी

उत्तर - पब्लिक एकाउंट कमेटी



13) पचमढ़ी किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है?

D) पश्चिमी घाट

C) सतपुड़ा

B) विन्ध्याचल

A) अरावली

उत्तर - सतपुड़ा



14) निम्न फसलों में से खरीफ फसल कौन सा है?

D) धान

C) गेहूँ

B) चना

A) जौ

उत्तर - धान



15) भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्भ हुई थी?

D) 1948-49 में

C) 1950-51 में

B) 1951-52 में

A) 1956-57 में

उत्तर - 1951-52 में
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts