Advertisement

UPTET : पढ़ाने के साथ खुद भी पढ़ रहे शिक्षामित्र

जागरण संवाददाता, उन्नाव : परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ अब शिक्षामित्र भी खुद पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह टीईटी की परीक्षा है। जिसे पास करना उनके लिए जरूरी हो चुका है। ऐसे में वह इस मौके को गंवाना नहीं चाह रहे हैं। 15 अक्तूबर को परीक्षा होनी है।

उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (यूपी-टीईटी) शिक्षामित्रों के लिए बेहद खास है। परीक्षा पास करने के बाद उन्हें सहायक अध्यापक की कुर्सी वापस मिल सकेगी। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षण कार्य को जारी रखते हुए परीक्षा तैयारी उनके लिए सरल नहीं है। इसे नजरअंदाज करते हुए वह स्कूल से घर और को¨चग के माध्यम से परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं। स्कूल से छुट्टी होते हुए शिक्षामित्र सीधा को¨चग पहुंच रहे हैं। ई-चालान के जरिए आवेदन शुल्क 26 अगस्त से जमा हो रहा है। पंजीकरण आठ सितंबर तक होगा। 11 सितंबर तक शुल्क जमा किए जाने हैं। आवेदन की त्रुटियों को दूर किए जाने का कार्य 15 से 19 सितंबर तक चलेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news