विभिन्न संगठनों ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन : नया कानून बनाकर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, औरैया : शुक्रवार को जनपद के शहर स्थित तिलक महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में आए राज्यपाल रामनाइक को विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन सौंपे। इसमें उन्होंने अपनी अपनी समस्याओं का जिक्र किया है और उनके निराकरण की मांग की है।

तिलक महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में आए राज्यपाल को अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्त पोषित अनुमोदित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. पुष्पलता ने ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय में संचालित स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत अनुमोदित शिक्षकों के विनियमितीकरण की शासन में विचाराधीन प्रक्रिया को शीघ्र सम्पन्न कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विगत 16 वर्षों से विनियमितीकरण के लिए संघर्ष किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया। उन्होंने नया कानून बनाकर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने तथा सहायक अध्यापक बनने से पहले तक सभी शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद के बराबर वेतन देने की मांग की। शिव सैनिक पवन कुमार अवस्थी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर जनपद की समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि औरैया की धरोहर 200 वर्ष पुराने गौरैया तालाब पर स्थित शिव मंदिर की भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। उसे हटवाए जाने की गुहार लगाई। नरायनपुर स्थित तालाब की जगह में बने मकानों व अवैध कब्जा को हटवाने, नोटबंदी के दौरान रेजगारी बैंकों से लोगों को दी गई थी, लेकिन बैंक ही अब रेजगारी लेने से मना कर देते हैं। जिला अस्पताल में डाक्टरों की कमी को दूर किया जाने की मांग की।औरैया विकास खंड क्षेत्र निवासी विनोद कुमार ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने इंजीनिय¨रग कालेज की स्थापना, राजकीय महाविद्यालय, मेडिकल कालेज की स्थापना, पचनद बांध, किसान मित्र योजना बहाल किए जाने संबंधी मांगें रखीं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines