*बीटीसी पास लोगों की विभिन्न चिंताएं और उनका justifiable समाधान (भाग 1) - AG*
1) वर्तमान में UP के बीटीसी होल्डर जो टेंशन और स्ट्रेस में हैं -
a) 15000 और 16448 में नियुक्त (कारण - प्रशिक्षण जनपद आवेदन बाध्यता)
.
b) 15000/16448 में अचयनित पर 12460 में चयनित। (कारण - नियुक्ति पत्र न मिलना + 2013 बैच का गुणांक निर्धारण दोषपूर्ण)
.
c) 12460 में अचयनित (कारण - प्रशिक्षण जनपद आवेदन बाध्यता + अकेडमिक मेरिट)
.
d) 68500 के समस्त आवेदक (कारण - शिक्षामित्र भारांक + परीक्षा मल्टीपल चॉइस न होना + प्रशिक्षण जनपद आवेदन बाध्यता)
.
e) टेट 2017 में गलत उत्तरकुंजी के कारण 68500 में आवेदन न कर पाने वाले।
.
इनको एक एक करके डिस्कस करते हैं।
.
.
*2) प्रशिक्षण जनपद आवेदन बाध्यता - आर्टिकल 16(2), 16(3) का उल्लंघन है इसलिए कोर्ट से 1981 नियमावली का नियम 14(1)(a) ultravires of constitution होना तय है। 21st अम्मेण्डमेंट द्वारा इसको बदला जाना है कैबिनेट ने 06.02.2018 को स्वीकृति देदी है, गजट में पब्लिश हुआ है कि नहीं अभी जानकारी नहीं है।*
.
.
3) 2013 बैच का गुणांक निर्धारण - शासन का discretion है। 1981 नियमावली के अपेंडिक्स अनुसार बीटीसी के लिए केवल डिवीज़न से गुणांक निकालने का method दिया हुआ है। 2013 से मिनिमम पासिंग मार्क्स बदले जा चुके है। 2013 का डिवीज़न निर्धारण करके ही इस समस्या का समाधान हो सकता है। उसमें चाहे A, B, C को I, II और III मान लिया जाए या मार्कशीट अनुसार 10, 8, 6 लागू कर दिया जाए। 2012 का गुणांक निर्धारण बदलकर ये भर्ती नहीं हो सकती क्योंकि उसको बदलने के लिए 1981 नियमावली में संशोधन होगा जिसके लिए 12460 भर्ती स्वीकृति शासनादेश 15.12.2016 रद्द करना पड़ेगा और उसके बाद 12460 परीक्षा से होगी। इसलिए अकादमिक आधार पर 12460 भर्ती केवल 2013 के डिवीज़न निर्धारण से हो सकती है। चूंकि नियमावली और नोटिफिकेशन इस बारे में साइलेंट है तो शासन नया statutory rule बना सकती है उसे अधिकार है। लेकिन इस सब के बाद भी इसमें एक पेंच है पूरा पढिये समझ आजयेगा।
.
.
*4) सिलेक्शन क्रिटेरिया अकादमिक मेरिट 1981 नियमावली के अपेंडिक्स में 15वें 16वें से बहाल की गई थी जिसे 20th अम्मेण्डमेंट द्वारा बदल दिया गया है। कोर्ट से मोहर है कि tet मेरिट कंपल्सरी नहीं है, इसलिए शासन का discretion है कि वो चयन का आधार क्या रखे ये भी कि कटऑफ कितना रखे, कोर्ट इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी। ओबीसी और एससी का कटऑफ रखना भी शासन का कार्य है इसमें किसका कितना है ये भी तय करना शासन का कार्य है कोर्ट का नहीं, शासन चाहे तो एससी ओबीसी कटऑफ भी जनरल/अनारक्षित के बराबर रख सकता है, कोई कोर्ट दखल नहीं देगी।*
.
.
5) परीक्षा मल्टीप्ल चॉइस करना न करना भी शासन का काम है, कोर्ट दखल नहीं देगी।
.
.
*6) शिक्षामित्र भारांक को सुप्रीम कोर्ट के 25.07.2017 ऑर्डर से संरक्षण प्राप्त है, भारांक पूर्णतः समाप्त किसी कोर्ट से नहीं होगा बस 25 से कम करके 15 तक कोर्ट द्वारा सम्भवतः करवाया जा सकता है, भारांक देना भी शासन का discretion है, शासन चाहे तो भारांक बिल्कुल ने दे, कोई कोर्ट शासन को बाध्य नहीं करेगी भारांक देने के लिए 25.07.2017 में रिलैक्सेशन देना न देना सरकार पर छोड़ा है कोर्ट ने। लेकिन सरकार ने दे दिया है तो कोर्ट अब खत्म भी नहीं करेगी।*
.
.
7) टेट 2017 के उत्तरकुंजियो में यदि गलती पाई जाती है तो पूरा रिजल्ट revise होगा चाहे कोई याची हो या न हो पर जब तक कोर्ट से अंतिम निर्णय नहीं आता तब तक 68500 में आवेदन केवल याचियों से ही लिए जाने हैं लेकिन सरकार यह कैसे करती है ये वहीं जाने। offline आवेदन लेकर ही केवल याचियों के आवेदन लिए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लेने है तो सभी के लिए आवेदन के लिए साइट खुलने की संभावना प्रबल है।
.
.
*8) हमारे अनुमान से भर्तियो का भविष्य -*
.
.
15000/16448 - कोर्ट द्वारा रद्द होंगी because रूल 14(1)(a) ultravires ऑफ कॉन्स्टिट्यूशन है और इलाहाबाद लखनऊ में विभिन्न याचिकाओं में ये रूल + नोटिफिकेशन/सर्कुलर दोनों चैलेंज्ड है न कि बस नोटिफिकेशन। GO चैलेंज्ड हो न हो फर्क नहीं पड़ता।
.
.
12460 - सरकार द्वारा रद्द की जाएगी क्योंकि 12460 में दो मुद्दे फंस रहे हैं। पहला 2013 बैच का डिवीज़न निर्धारण दूसरा प्रशिक्षण जिला आवेदन बाध्यता। 24 जिलों को राहत मिली 0 पदों के कारण लेकिन अम्बेडकरनगर, औरैया, अमरोहा, बदायूं, जालौन, ललितपुर, शामली, श्रावस्ती, बनारस जैसे जनपदों से बीटीसी करने वालो का क्या अपराध। उनके जनपदों में रिक्तियां बेहद कम थी। और रूल 14(1)(a) ultravires होना ही होना है तो सरकार इस भर्ती को भी 21st अम्मेण्डमेंट से करने की इच्छुक है।
.
.
68500 - अभी 20th अम्मेण्डमेंट वाले नियम 14(1)a से हो रही है जो ultravires होना ही होना है, इसलिए इसका GO संशोधित होना है। या सरकार 12460(12001) और 68500 के GO और नोटिफकेशन रद्द करके 21ST अम्मेण्डमेंट पब्लिश करने के बाद 80,501 भर्ती का GO निकाल सकती है।
.
.
~AG
.
PS :- समाधान क्या है ये अगले भाग में पोस्ट करेंगे, सभी को टैग करके शेयर कीजिये ताकि इन समस्याओं का न्यायोचित समाधान क्या है वो हर BTCIAN तक पहुंच पाए। सभी BTCIAN पेज लाइक करले ताकि अगली पोस्ट आप तक डायरेक्ट पहुंच पाए। इस बार आपको शेयर से मिल गयी क्या पता अगली बार शेयर से मिले न मिले। आपके पेज लाइक्स से हमे कोई मोनेटरी लाभ नहीं मिलता है, हम बीटीसी/डीएलएड का हित चाहते हैं बस क्योंकि स्वार्थी सो कॉल्ड लीडर्स के पोस्ट्स से btcian गुमराह होते हैं और हमेशा नुकसान में रहते हैं।
sponsored links:
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति को नियमावली में संशोधन, अब यह होगा चयन का आधार
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी