टेट 2017 revise आर्डर 68500 रेगुलर BTC आवेदको के लिए खतरे की घण्टी, शिक्षामित्रों की चांदी - AG

*[Judgement Analysis] टेट 2017 revise आर्डर 68500 रेगुलर BTC आवेदको के लिए खतरे की घण्टी, शिक्षामित्रों की चांदी - AG*
.

.
1) 06.03.2018 के टेट रिजल्ट revise आर्डर केस SS 28222/2017 Mohd. Rizwan के अगेंस्ट सरकार ने स्पेशल अपील SPLA 93/2018 फ़ाइल की थी जिसका फाइनल जज्मेन्ट 17.04.2018 को हुआ।
.
.
*2) इसमें मुख्यतः ये बिंदु थे-*
.
(i) प्रश्नों के गलत उत्तर और प्रश्न अपने आप मे गलत
.
(ii) आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न
.
(iii) प्रश्नपत्र ले आउट
.
(iv) ग्रेस मार्क्स
.
.
*3) गलत प्रश्न और प्रश्नों के गलत उत्तर की बात करें तो इसमें मुख्यतः 20 प्रश्न निकल कर आते हैं जिसमें -*
.
(i) 10 प्रश्नों को सिंगल जज ने डिलीट करने को कहा था
.
(ii) 6 प्रश्न जिनको सिंगल जज ने कंसीडर नहीं किया था पर डिवीजन बेंच ने उनका संज्ञान लिया (SPLA 101/18)
.
(iii) 4 प्रश्न जिनको बाद में चैलेंज किया गया। (SPLA 86/18)
.
.
*4) DB ने SPLA 86/18 के 4 प्रश्नों को तो सुनने से मना कर दिया क्योंकि जब PNP ने आपत्ति मांगी तो इन पर आपत्ति दर्ज नहीं की गयी बाकी 16 प्रश्नों को एक्सपर्ट कमेटी को भेज दिया गया जिन्होंने 11.04.2018 को अपनी रिपोर्ट भेजी और 3 पर ग्रेस मार्क्स देने का निर्णय लिया जिसमें 1 अंक सभी को पहले ही दे चुके हैं। आश्चर्य यह है एक्सपर्ट कमेटी के रेफरेन्स और रिपोर्ट को कोर्ट में डेमोस्ट्रेट नहीं किया गया।*
.
.
5) आउट ऑफ सिलेबस की बात करें तो सिंगल जज ने 4 प्रश्नों को आउट ऑफ सिलेबस मानकर डिलीट करने को कहा था पर DB इससे सहमत नहीं हुई और सिंगल जज के आदेश को संशोधित किया।
.
.
*6) DB ने आउट ऑफ सिलेबस न मानने पर इन बिंदुओं को आधार माना -*
.
(i) 11.02.2011 की टेट को लेकर दिशानिर्देश जिसके अनुसार प्रश्न 1 से 5 कक्षा के स्टैंडर्ड के होंगे पर कठिनाई स्तर माध्यमिक स्तर का हो सकता है।
.
(ii) विद्यार्थियों को यह कहकर प्रश्न पूछने से नहीं रोका जा सकता की यह आउट ऑफ सिलेबस है इसलिए शिक्षक को माध्यमिक स्तर का ज्ञान होना आवश्यक है।
.
(iii) पर्यावरण अध्ययन की विषयवस्तु बड़ी है विस्तृत है जिसे NCERT द्वारा जारी NCF 2005 में और 2006 के सोशल साइंस सम्बन्धी पोजीशन पेपर में भी समझाया गया है।
.
.
*7) ले आउट पर विवाद यह था कि NCTE द्वारा टेट को लेकर 11.02.2011 को जारी दिशानिर्देश और 24.12.2014 के GO के द्वारा भाषा-2 को लेकर कहा गया है कि 15 अंको के दो अनसीन पैसेज होंगे जिनको सँस्कृत, उर्दू, इंग्लिश में एक समान फॉलो नहीं किया गया मतलब किसी मे एक पैसेज था तो किसी मे 15 मार्क्स पैसेज को नहीं दिए गए।*
.
.
8) जिसमें NCTE 11.02.2011 को आधार मानते हुए DB ने कहा कि NCTE ने केवल 30 अंको के 30 MCQ की बात कही है जिसका पालन हुआ है अतः ले आउट को सही माना।
.
.
*9) ग्रेस अंको पर नेक्स्ट पोस्ट में बात करेंगे उसी से 68500 के बीटीसी आवेदको की हार हुई है।*
.
~AG

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments