4102 बैंक पीओ भर्ती के लिए आईबीपीएस ने जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 9 अगस्त को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 4102 बैंक प्रोबेजनरी ऑफिसर (पीओ) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

आईबीपीएस पीओ 2018 भर्ती के माध्यम से 20 बैंकों में पीओ की भर्ती होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से शुरु हो जाएंगे. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 14 अगस्त से आवंदन कर सकते हैं.
बैंक पीओ बनने से पहले उम्मीदवारों को भर्ती के तीन चरणों से गुजरना होगा. पहले चरण में 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा होगी. पहला चरण पास करने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण में 2 या 18 नवंबर होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा. आईबीपीएस 2018 बैंक पीओ भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां यहां दी गई हैं.
आईबीपीएस 2018 भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां...
परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण- 14 अगस्त से 4 सितंबर 2018 तक
प्री-परीक्षा प्रशिक्षण के लिए कॉल लैटर डाउनलोड- सितंबर 2018
प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लैटर डाउनलोड- अक्टूबर 2018
प्रारंभिक परीक्षा- 13, 14, 20, 21 अक्टूबर 2018
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम- अक्टूबर / नवंबर 2018
मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड- नवंबर 2018
मुख्य परीक्षा- 18 नवंबर 2018
मुख्य परीक्षा का परिणाम- दिसंबर 2018
साक्षात्कारके लिए कॉल लैटर डाउनलोड करें- जनवरी 2019
इंटरव्यू कार्यक्रम- जनवरी / फरवरी 2019
अस्थायी नौकरी आवंटन- अप्रैल 2019
पात्रता मापदंड...
परीक्षा में शामिल होने में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 साल की छूट, ओबीसी के लिए 3 साल की छूट और पूर्व सैनिक, जेके निवास व्यक्ति, और 1984 के दंगों में प्रभावित व्यक्ति के परिजनों को 10 साल की छूट है. उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए.
परीक्षा पैटर्न...
प्रारंभिक परीक्षा- अंग्रेजी या हिंदी भाषा में दी जा सकती है (अंग्रेज़ी परीक्षा के अलावा जो अंग्रेजी में होगी). पेपर में 100 विकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता में दक्षता परीक्षण के प्रश्न होंगे. पेपर 100 अंकों का होगा. परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट है.
मुख्य परीक्षा- 200 अंकों के लिए 155 ऑब्जेक्टिब प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को पेपर के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. अभ्यर्थियों को 30 मिनट में अंग्रेजी में एक निबंध और एक पत्र भी लिखना होगा जो 25 अंकों का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा.
आईबीपीएस पीओ भर्ती 2018
1- भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2- ‘नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें.
3- आवश्यक विवरण भरें.
4- अपनी फोटोर, हस्ताक्षर, और बाएं अंगूठे की छाप की स्कैन की गई फोटो अपलोड करें.
5- आवश्यक पंजीकरण शुल्क (सामान्य उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये) का भुगतान करें.
6- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
7- अंतिम सबमिट दस्तावेज और ई-रसीद का प्रिंट लें.