Breaking Posts

Top Post Ad

यूपी के राजकीय विद्यालयों में खाली पड़े हैं 11 हजार से ज्यादा पद

लखनऊ. एक तरफ सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हैं।
उत्तर प्रदेश में संचालित 2,285 राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के आधे से अधिक पद खाली पड़े हैं।
एक हिंदी दैनिक के मुताबिकराजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड के 18,491 पद स्वीकृत हैं।
इनमें से वर्तमान में महज 7,191 शिक्षक कार्यरत हैं और 11,300 पद खाली हैं।
इसी प्रकार प्रवक्ता के स्वीकृत 8,644 पद में से 3,179 कार्यरत हैं।
यानि प्रवक्ता के भी 5,465 पद खाली हैं।
इस प्रकार वर्तमान में शिक्षकों के कुल 2,7137 पदों में से 10,370 (38 प्रतिशत) ही भरे हैं और 62 फीसदी पद खाली हैं।
खाली पड़े है पद
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग एलटी ग्रेड के 10 हजार से अधिक पदों पर पिछले दो साल से भर्ती नहीं कर पा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Facebook