शामली : कांग्रेस ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में अपर जिलाधिकारी
के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें प्रदेश सरकार पर
भ्रष्ट अफसरों को बचाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस विचार विभाग के महामंत्री राजेश कश्यप ने कहा कि 68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सत्ताधारी नेताओं की शह पर फर्जी शिक्षकों की भर्ती की, जिन्होंने परीक्षा नहीं दी और जो पास भी नहीं हुए, उन्हें भर्ती कर लिया गया। आरोप लगाया कि सचिव ने निलंबन के दो दिन तक कार्यालय में बैठकर साक्ष्य को जलाया था। उच्च न्यायालय ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और सीबीआइ जांच के लिए आदेश दिए, लेकिन सरकार डिविजन बेंच में जाकर जांच में अडं़गा लगा रही है। सरकार ने जो जांच कमेटी गठित की है। उसमें शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को सदस्य बनाया है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार की मंशा दोषियों को बचाने की है। राज्यपाल से मांग है कि सरकार को सीबीआइ जांच प्रभावित करने से रोका जाए। साथ ही बीटीसी अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान रामकिशोर पारचा, नासिर चौधरी, महेंद्र शर्मा, किताबू कश्यप, अमित कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस विचार विभाग के महामंत्री राजेश कश्यप ने कहा कि 68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सत्ताधारी नेताओं की शह पर फर्जी शिक्षकों की भर्ती की, जिन्होंने परीक्षा नहीं दी और जो पास भी नहीं हुए, उन्हें भर्ती कर लिया गया। आरोप लगाया कि सचिव ने निलंबन के दो दिन तक कार्यालय में बैठकर साक्ष्य को जलाया था। उच्च न्यायालय ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और सीबीआइ जांच के लिए आदेश दिए, लेकिन सरकार डिविजन बेंच में जाकर जांच में अडं़गा लगा रही है। सरकार ने जो जांच कमेटी गठित की है। उसमें शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को सदस्य बनाया है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार की मंशा दोषियों को बचाने की है। राज्यपाल से मांग है कि सरकार को सीबीआइ जांच प्रभावित करने से रोका जाए। साथ ही बीटीसी अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान रामकिशोर पारचा, नासिर चौधरी, महेंद्र शर्मा, किताबू कश्यप, अमित कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments