प्रयागराज : यूपी टीईटी 2018 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए
बड़ी खुशखबरी है। संशोधित रिजल्ट में 19852 नए अभ्यर्थी और सफल घोषित किए
गए हैं। अब ये अभ्यर्थी छह जनवरी को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती की
लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 18 नवंबर को प्रदेश के भर के 2070 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 11 लाख 70 हजार 786 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, उनमें से 11 लाख एक हजार 645 अभ्यर्थी इम्तिहान में शामिल हुए। उत्तर कुंजी व संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने के बाद चार दिसंबर को घोषित परिणाम में तीन लाख 66 हजार 285 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अभ्यर्थी 14 प्रश्नों के जवाब को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने प्राथमिक स्तर की परीक्षा में उर्दू का एक व हंिदूी विषय के दो प्रश्नों में समान अंक देने का निर्देश दिया। गुरुवार शाम संशोधित परिणाम जारी हुआ है, इसमें 19,852 अभ्यर्थी और सफल घोषित किए गए हैं। इससे अब टीईटी में कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर तीन लाख 86 हजार 137 हो गई है। सफल होने वाले सभी अभ्यर्थी दो व तीन अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करने से चूक गए थे, जिन्हें अब राहत मिल गई है।
उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 18 नवंबर को प्रदेश के भर के 2070 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 11 लाख 70 हजार 786 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, उनमें से 11 लाख एक हजार 645 अभ्यर्थी इम्तिहान में शामिल हुए। उत्तर कुंजी व संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने के बाद चार दिसंबर को घोषित परिणाम में तीन लाख 66 हजार 285 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अभ्यर्थी 14 प्रश्नों के जवाब को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने प्राथमिक स्तर की परीक्षा में उर्दू का एक व हंिदूी विषय के दो प्रश्नों में समान अंक देने का निर्देश दिया। गुरुवार शाम संशोधित परिणाम जारी हुआ है, इसमें 19,852 अभ्यर्थी और सफल घोषित किए गए हैं। इससे अब टीईटी में कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर तीन लाख 86 हजार 137 हो गई है। सफल होने वाले सभी अभ्यर्थी दो व तीन अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करने से चूक गए थे, जिन्हें अब राहत मिल गई है।